scriptCM भूपेश ने उठाया निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल, पूछा मुझ पर ही FIR क्यों, भाजपा प्रत्याशी और मंत्रियों पर क्यों नहीं | CM Bhupesh raised questions on the impartiality of the EC | Patrika News

CM भूपेश ने उठाया निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल, पूछा मुझ पर ही FIR क्यों, भाजपा प्रत्याशी और मंत्रियों पर क्यों नहीं

locationरायपुरPublished: Jan 18, 2022 03:28:06 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नोएडा में हुई एफआईआर का मामला गरमा गया है। इस पूरे मामले में सीएम भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

CM भूपेश ने उठाया निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल, पूछा मुझ पर ही FIR क्यों, भाजपा प्रत्याशी और मंत्रियों पर क्यों नहीं

CM भूपेश ने उठाया निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल, पूछा मुझ पर ही FIR क्यों, भाजपा प्रत्याशी और मंत्रियों पर क्यों नहीं

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नोएडा में हुई एफआईआर का मामला गरमा गया है। इस पूरे मामले में सीएम भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। साथ ही पूछा है कि निर्वाचन आयोग भाजपा प्रत्याशी और मंत्रियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी चाहिए। अभी शुरुआत में ही निष्पक्षता दिखाई नहीं दे रही है तो आखिरी में क्या उम्मीद करें। उन्होंने कहा कि यदि मुझ पर कार्रवाई की गई तो अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई। भाजपा के मंत्री पांच दिन से डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।
यह है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश चुनाव के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने नोएडा सदर से कांग्रेस उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक के साथ डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया था। मुख्यमंत्री पर चुनाव अयोग की ओर से कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इसके बाद मुख्यमंत्री व अन्य के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 113 में एफआईआर दर्ज की गई है।
आयोग बताए कैसे करें प्रचार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोग आ रहे हैं, मिल रहे हैं तो कैसे करें। चुनाव प्रचार कैसे होगा। यदि ऐसा है तो निर्वाचन आयोग को गली में जाकर बताना चाहिए ऐसे होगा प्रचार। वे करके बताएं हम वैसा ही प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझ पर कार्रवाई करके आप लोगों ने अच्छा नहीं किया। भाजपा के लोग कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। अभी चुनाव है हम राजनीतिक दल के लोग हैं, हम लोग प्रचार नहीं करेंगे तो कौन करेगा।
पूछा मुझ पर ही क्यों एफआईआर
एफआईआर को लेकर मुख्यमंत्री का तर्क है कि उनके साथ प्रत्याशी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे। मेरे साथ वैसे ही 15 से 20 सुरक्षाकर्मी रहते हैं। उनके साथ उत्तरप्रदेश की पुलिस भी रहती है। 30-40 की संख्या में पत्रकार भी थे, तो फिर मुझ पर ही एफआईआर क्यों।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो