scriptपाटन की खुश्बू की उड़ान को सीएम ने दिए पंख | CM gave wings to the smell of patan | Patrika News

पाटन की खुश्बू की उड़ान को सीएम ने दिए पंख

locationरायपुरPublished: Nov 25, 2020 05:55:21 pm

Submitted by:

ramendra singh

मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल : गरीब परिवार की बेटी खुशबू को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए लेपटॉप और 50 हजार रूपए की सहायता की मंजूर
मुख्यमंत्री ने स्वयं फोन लगाकर खुशबू से की बातचीत कर बढ़ाया हौसला-सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के गोडपेंड्री गांव के मैकेनिक की बेटी है खुश्बू

पाटन की खुश्बू की उड़ान को सीएम ने दिए पंख

पाटन की खुश्बू की उड़ान को सीएम ने दिए पंख

रायपुर .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के गांव गोडपेंड्री के एक गरीब परिवार की बेटी खुशबू कुर्रे की नीट परीक्षा में सफलता की खबर मिलने पर खुशबू से बुधवार को स्वयं टेलीफोन लगाकर बात की और उन्हें एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने खुशबू को पढ़ाई के लिए लेपटॉप और 50 हजार रूपए की सहायता राशि मंजूर करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल के लिए खुशबू और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

पत्रिका में छपी खबर से सीएम को मिली जानकारी
मुख्यमंत्री बघेल को पत्रिका समाचार पत्र में छपी खबर से छात्रा खुशबू कुर्रे के कठिन संघर्ष और नीट परीक्षा में सफलता के बारे में जानकारी मिली। खुशबू ने परिवार की कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखी और इस वर्ष दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा क्वालिफाई की। खुशबू को नीट परीक्षा में 1822 की रैंक मिली है। वे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी। खुशबू के पिता मेकेनिक का काम करते हैं। श्री बघेल ने खुशबू की लगन की सराहना करते हुए उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए एक लेपटॉप और 50 हजार रुपए की सहायता राशि मंजूर की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो