PoraTihar : सीएम हाउस बना मायका... सुबह से पहुंचीं बहनें, शाम तक लगा रहा खुशियों का मेला
रायपुरPublished: Sep 15, 2023 12:49:42 pm
CG News : शहर में गुरुवार को सीएम हाउस से लेकर झुग्गी बस्तियों तक पोरा की रौनक नजर आई।


PoraTihar : सीएम हाउस बना मायका... सुबह से पहुंचीं बहनें, शाम तक लगा रहा खुशियों का मेला
रायपुर . शहर में गुरुवार को सीएम हाउस से लेकर झुग्गी बस्तियों तक पोरा की रौनक नजर आई। क्या मुख्यमंत्री, क्या मंत्री और क्या आम आदमी! बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक... हर कोई त्योहार की खुशियों में डूबा नजर आया। शहर में मैदानों में बैलों की दौड़ भी हुई।