scriptसीएम ने रोबोट नर्स का शुभारंभ कर एम्स रायपुर को सौंपा | CM launches robot nurse and assigns AIIMS Raipur | Patrika News

सीएम ने रोबोट नर्स का शुभारंभ कर एम्स रायपुर को सौंपा

locationरायपुरPublished: May 28, 2020 11:25:51 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

मरीज तक बिना मानव के दवाई तथा कपड़े आदि आवश्यक सामग्रियों की आसान पहुंच

सीएम ने रोबोट नर्स का शुभारंभ कर एम्स रायपुर को सौंपा

सीएम ने रोबोट नर्स का शुभारंभ कर एम्स रायपुर को सौंपा

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में शोभा टाह फाउण्डेशन बिलासपुर द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित रोबोट नर्स का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहतर उपयोग के लिए निर्मित इस रोबोट नर्स को एम्स रायपुर के कोविड-19 वार्ड में उपयोग के लिए मौके पर ही सौंप दिया। यह रोबोट नर्स एक बार में एक निश्चित दूरी लगभग 90 फीट की लंबाई तक सामग्री के आदान-प्रदान सेवाओं जैसे मानवीय क्रियाकलाप में सक्षम है और वार्ड में बिना मानव के मरीज तक आवश्यक दवाइयां, कपड़े सहित खान-पान की सामग्रियों को पहुंचाने के साथ-साथ वापस लाने की सुविधा से युक्त है। इसके साथ ही रोबोट नर्स के माध्यम से अस्पताल में चिकित्सक तथा मरीज के बीच कैमरे तथा मोबाइल द्वारा फोटो, वीडियोग्राफी, वीडियोकॉलिंग तथा चैटिंग आदि भी की जा सकेगी। इसके लिए चिकित्सक को मरीज के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। । इस अवसर पर टाह फाउण्डेशन से जुड़े सतीश कुमार आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो