केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्रीय मंत्रियों से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। हमारा कहना है कि राज्यों का हक नहीं मारा जाना चाहिए। उन केंद्रीय मंत्रियों से हमारी कोई व्यक्तिगत तो लड़ाई है नहीं, हमारा क्या लेना-देना है। लेकिन हमारा लेना-देना छत्तीसगढ़ से है। यदि राज्य के हितों पर कुठाराघात मंत्री के विभाग के द्वारा होगा तो हम बोलेंगे। और हम बोलेंगे तो उन्हें लगेगा कि विरोध कर रहे हैं। अब कल नितिन गडकरी जी यहां घोषणा करके गए कि 1 लाख करोड़ की सड़क बनाकर देंगे तो हम प्रशंसा कर रहे हैं, अच्छी बात है कि ये छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
यह है भाजपा का तर्क
यह है भाजपा का तर्क
सर्वे को लेकर सांसद सोनी ने भी स्थिति स्पष्ट की है। उनका कहना है कि बाबा साहब से संविधान के अंदर आरक्षण की व्यवस्था दी है। उस आरक्षण के अंदर में अनेक समाज और धर्म के लोग है। उनके साथ न्याय हो, उनके जीवन में उन्नति और प्रगति आए, इसके अनुरुप भाजपा काम कर रही है। सर्वे को दूसरा स्वरूप देकर कांग्रेस छत्तीसगढ़ की फिजा बिगाडऩे का काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री का अपमान किया
केंद्रीय मंत्री का अपमान किया
सांसद सोनी ने कहा, गुरुवार को हुए लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी को फोटो न रखकर राज्य सरकार ने उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि हाईवे और सड़कों के शिलान्यास में सिर्फ मुख्यमंत्री की तस्वीर थी। केंद्रीय मंत्री की तस्वीर तक नहीं लगाई गई और न ही मंत्री नीतिन गडकरी के स्वागत में सामान्य शिष्टाचार अपनाया गया। साथ ही यह भी कहा कि एयरपोर्ट पर कोई मंत्री रिसीव करने नहीं पहुंचा।