scriptसीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र- छत्तीसगढ़ को कोरोना टीका उपलब्ध कराने में दें प्राथमिकता | CM writes letter to pm to give priority in providing Corona vaccine | Patrika News

सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र- छत्तीसगढ़ को कोरोना टीका उपलब्ध कराने में दें प्राथमिकता

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2020 10:25:41 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा है, छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है, इसलिए इसे प्राथमिकता से पहले चरण में शामिल करते हुए कोविड-19 का नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अविरल सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया है।

रायपुर. कोविड-19 के टीके को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने स्तर पर पहल शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य को नि:शुल्क और प्राथमिकता के आधार पर टीका आवंटित करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा है, छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है, इसलिए इसे प्राथमिकता से पहले चरण में शामिल करते हुए कोविड-19 का नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अविरल सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, कोविड-19 महामारी से देश के भीतर लोगों में तनाव और भय की एक अभूतपूर्व स्थिति निर्मित हुई है। देश के प्रत्येक व्यक्ति की शांति और उनका अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, कोरोना वायरस से जुड़े प्रकरणों और उससे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए कोविड-19 का टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संकेत दिया है कि निकट भविष्य में वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है, जो मानवता के लिए बड़ी उपलब्धि है।

छत्तीसगढ़ की तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी बताया है, कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पूरी तरह से तैयार है। इसकी सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

इनको मिलेगी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को टीकाकरण की प्राथमिकताओं की भी जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में लिखा है, इस टीकाकरण राज्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस बल, राजस्व विभाग, शहरी विकास विभाग, ग्रामीण पंचायत विभाग के फंट लाइन वर्कर्स और मीडिया कर्मियों जैसे कोरोना योद्धाओं को भी शामिल करने की योजना है।

ट्रेंडिंग वीडियो