scriptस्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती, 5 जून आवेदन की अंतिम तिथि, Apply Soon | CMHO Dhamtari invites apllication for 24 posts | Patrika News

स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती, 5 जून आवेदन की अंतिम तिथि, Apply Soon

locationरायपुरPublished: May 20, 2018 08:23:08 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

सीएमएचओ धमतरी, छत्तीसगढ़ ने नर्सिंग अफसर, तकनीशियन, मेडिकल अफसर एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

latest cg govt news

स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती, 5 जून आवेदन की अंतिम तिथि, Apply Soon

रायपुर . मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (सीएमएचओ) धमतरी, छत्तीसगढ़ ने नर्सिंग अफसर, तकनीशियन, मेडिकल अफसर एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीएमएचओ धमतरी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में पदों की संख्या कुल 24 है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार 5 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदकों के पास एएनएम / जीएनएम / बीएससी (नर्सिंग) / डीएमएलटी / बीएमएलटी / पैथोलॉजी कोर्स / डिप्लोमा (फार्मेसी) / बीएचएमएस डिग्री / बीएएमएस डिग्री / बीयूएमएस डिग्री / डिप्लोमा / डिग्री (योग) / स्नातक डिग्री (फिजियोथैरेपिस्ट) / मास्टर डिग्री (साइकोलॉजी) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
रिक्त पदों की संख्या : 24

रिक्त पदों के नाम :
1. नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer – NHM)
2. नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer – NCD)
3. लेबोरेटरी तकनीशियन (Laboratory Technician – RNTCP)
4. लेबोरेटरी तकनीशियन (Laboratory Technician – NCD)
5. लेबोरेटरी तकनीशियन (Laboratory Technician – RBSK)
6. मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer – Male/Female – Ayush)
7. एएनएम (ANM)
8. फार्मासिस्ट (Pharmacist)
9. क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट (Clinical Psychologist)
10. नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer – NMHP)
11. योग ट्रेनर (Yoga Trainer)
12. फ़िज़ियोथैरेपिस्ट (Physiotherapist)
आवदेन की अंतिम तिथि : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार 5 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

इंटरव्यू की तिथि :

पद – 1-5 – 05-06-2018

पद – 6,7,8 – 07-06-2018
पद – 9-12 – 08-06-2018

रजिस्ट्रेशन का समय : सुबह 09:00 से 11:00 तक

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 01-05-2018 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 64 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदकों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा।

वेतनमान : नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1,2,8,10 – 16,500 /- रुपए
पोस्ट 3,4,5 – 14,000 /- रुपए
पोस्ट 6 – 25,000 /- रुपए
पोस्ट 7,11 – 12,000 /- रुपए
पोस्ट 9 – 31,500 /- रुपए
पोस्ट 12 – 18,000 /- रुपए
आवेदन शुल्क : इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं –
– पद 1-5,7,8,10,11,12 पर आवेदन के लिए अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष को आवेदन शुल्क 400 रुपए देना होगा। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग महिला को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
– पद 6,9 पर आवेदन के लिए अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष को आवेदन शुल्क 650 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग महिला को 350 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

www.dhamtari.nic.in पर विजिट करें या यहां [typography_font:18pt;” >क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो