रेल अफसरों के अनुसार सुपर शेषनाग कोरबा से दोपहर 12 बजे निकली और रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों से शाम 7.10 बजे गुजरी तो 120 रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए रायपुर, दूर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी। इस मालगाड़ी को खीचंने के लिए 4 लोकोमोटिव, 4 गार्ड डिब्बे और 12 क्रू मेंबर लेकर जा रहे हैं। जी केविन से चार माल गाड़ियों के स्थान पर दो-दो माल गाड़ियों को जोड़कर लॉग हॉल बनाकर चलाया गया।
जब इस ट्रेन कोरवाना किया गया तो बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे। प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि यह ट्रेन बिना रूके पहुंची। यह पहला अवसर है जब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक साथ चार गाड़ियों को जोड़कर पूरा परिवहन किया गया हो।सुपर शेषनाग में 240 बोगी है। यह गाड़ी 3.2 किलोमीटर लंबी है। शेषनाग में चार पावर इंजन के साथ 16 हजार टन कोयला लोड किया जा सकता है ।