रायपुर

कोकीन तस्करों के नेटवर्क में फंस सकते हैं कई रईसजादे, रिमांड में ड्रग पैडलर ने नहीं उगला राज, भेजा गया जेल

– कोकीन तस्करों (Cocaine smugglers) के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने वाली पुलिस की जांच में रायपुर के कई रईसजादे फंस सकते हैं।
– दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ड्रग पैडलर (Drug peddler) अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड और मिन्हाज उर्फ हनी को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

रायपुरOct 12, 2020 / 10:00 am

Bhawna Chaudhary

रायपुर. कोकीन तस्करों (Cocaine smugglers) के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने वाली पुलिस की जांच में रायपुर के कई रईसजादे फंस सकते हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगी है। दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ड्रग पैडलर (Drug peddler) अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड और मिन्हाज उर्फ हनी को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से दो दिन तक कई बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ की।

आरोपियों ने अधिकांश सवालों का जवाब नहीं दिया। इससे पुलिस की आगे की जांच प्रभावित हो सकती है। दूसरी और पुलिस ने अभिषेक के मोबाइल से डिलीट हुए डाटा की बिक्री का प्रयास शुरू कर दिया है। साथ ही उसके मोबाइल से दूसरे ड्रग पैडलर्स के साथ हुई वाट्सऐप चैट की भी जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक 11 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़: कोकीन की तस्करी में एमबीए, होटल मैनेजमेंट की छात्र, ‘नीग्रो’ से खरीदते थे ड्रग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.