scriptआचार संहिता का भी खौफ नहीं, वीआईपी रोड के होटल में आधी रात तक युवक-युवतियों ने छलकाए जाम | Code of Conduct is also not afraid, youth and girls jammed in VIP road | Patrika News

आचार संहिता का भी खौफ नहीं, वीआईपी रोड के होटल में आधी रात तक युवक-युवतियों ने छलकाए जाम

locationरायपुरPublished: Dec 19, 2019 11:22:49 am

Submitted by:

Dinesh Yadu

नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता में सख्ती के बावजूद राजधानी के होटलों-ढाबों में आधी रात तक शराब परोसी जा रही है।

Code of Conduct is also not afraid, youth and girls jammed in VIP road

Liquor is being served till midnight in the hotels and dhabas of the capital despite strictness in the code of conduct of the civic body elections.

रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता में सख्ती के बावजूद राजधानी के होटलों-ढाबों में आधी रात तक शराब परोसी जा रही है।

बीती रात वीआईपी रोड स्थित एक होटल एंड पब में रात 11 बजे से लेकर 2 बजे तक युवक-युवतियां तेज म्यूजिक पर डांस करते और जाम छलकाते देखे गए। उस होटल में खुलेआम शराब परोसी जा रही थी और युवक-युवतियां हुक्के का कश लगा रही थीं।

किचन के रास्ते एंट्री

इस होटल में दो मुख्य गेट है, जिसमें किचन के रास्ते से देर रात एंट्री दी जाती है। मुख्य गेट रात 11 बजे बंद कर दिया जाता है। वहीं, खास ग्राहकों को 11 बजे के बाद किचन के रास्ते से एंट्री दी जाती है।

दो दिन पहले हुई थी कार्रवाई

दो दिन पहले ही आबकारी विभाग में इसी होटल पर दबिश देकर देर रात तक शराब परोसने पर कार्रवाई की थी। मंगलवार देर रात शराब परोसने की शिकायत पर सिविल लाइन सीएसपी ने होटल में दबिश देकर कार्यक्रम को बंद कराया। इस मामले में होटल के मैनेजर ने सीएसपी सिविल लाइन से माफी मांगी।

प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, एएसपी, सिटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो