script

दु पाईडिल कुपोषण बर : 55 किमी साइकिल चलाकर कलेक्टर व एसपी समेत 450 लोगों ने दिया कुपोषण दूर करने का संदेश

locationरायपुरPublished: Nov 25, 2019 06:23:51 pm

Submitted by:

ramdayal sao

धमतरी जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ‘ दु पाइडिल सुपोषण बर’ कार्यक्रम हुआ। जिसमें 450 से अधिक साइक्लिस्ट शामिल हुए। कलेक्टर रजत बंसल ने सुबह 7.55 बजे उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दु पाईडिल कुपोषण बर : 55 किमी साइकिल चलाकर कलेक्टर व एसपी समेत 450 लोगों ने दिया कुपोषण दूर करने का संदेश

कलेक्टर, एसपी, सीईओ समेत 450 लोगों ने साइकिल यात्रा निकाल कर कुपोषण दूर करने के लिए दिया संदेश। छत्तीसगढिय़ा मड़ई में हुए विविध पारपंरिक खेल।

रायपुर/ धमतरी. धमतरी जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ‘ दु पाइडिल सुपोषण बर’ कार्यक्रम हुआ। जिसमें 450 से अधिक साइक्लिस्ट शामिल हुए। कलेक्टर रजत बंसल ने सुबह 7.55 बजे उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइक्लिस्टों का दल गंगरेल से रवाना होकर फुटहामुड़ा, माकरदोना होते हुए सुबह करीब 8.45 बजे कुकरेल पहुंचा। यहां प्रशासन की ओर से छत्तीसगढ़ी मड़ई का आयोजन किया गया था, जिसमें महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन साग-भाजी, कांदा-कूसा, स्थानीय गहने, कृषि उपकरण और खेलकूद से संबंधित स्टाल लगाया था। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धमतरी जिला को कुपोषण से मुक्त बनाना है। इसके लिए प्रदेश शासन की ओर से कई योजनाएं भी संचालित की जा रही है। ‘दु पाईडिल कुपोषण बर’ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के लिए ही सायकल एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया है। इस दौरान पारंपरिक राउत नाचा में कलेक्टर रजत बसंल, एसपी बीपी राजभानु, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे समेत अधिकारी-कर्मचारियों ने जमकर नृत्य किया। इसके बाद महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए पारम्परिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी समेत अन्य छत्तीसगढ़ व्यंजनों ने उन्होंने लुत्फ उठाया। इसके बाद यहां से साइक्लिटों का जत्था ग्राम केरेगांव, पालवाड़ी, दुगली होते हुए दोपहर 12 बजे जबर्रा पहुंचे, यहां कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम, डीएफओ अमिताभ बाजपेयी समेत अधिकारी-कर्मचारी, युवा और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो