scriptकलेक्टर ने जिले के 108 कंटेनमेंट जोन को किया डी-एक्टिव घोषित | Collector declared 108 Containment Zone of district as de-active | Patrika News
रायपुर

कलेक्टर ने जिले के 108 कंटेनमेंट जोन को किया डी-एक्टिव घोषित

इन कंटेनमेंट जोन में 129 कोरोना संक्रमित मिले थे

रायपुरJul 11, 2020 / 06:49 pm

Devendra sahu

कलेक्टर ने जिले के 108 कंटेनमेंट जोन को किया डी-एक्टिव घोषित

नगर निगम जोन 3 कार्यालय परिसर कोरोना जांच कराते लोग

शिविर में 100 से अधिक लोगों की कोरोना जांच
नगर निगम जोन 3 कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की जांच की गई। जोन 3 शंकरनगर पानी टंकी परिसर जोन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए लगातार दूसरे दिन शिविर लगाया गया। शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने, सामान्य रूप से स्वस्थ रहने, रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों को दैनिक जीवन में बनाए रखने की समझाइश दी। शिविर में जोन 3 के जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत, जोन कार्यपालन अभियंता सीएस प्रधान, चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Home / Raipur / कलेक्टर ने जिले के 108 कंटेनमेंट जोन को किया डी-एक्टिव घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो