रायपुर

कोरोना इफेक्ट: कलेक्टर- SSP ने बैंक और राशन दुकानों का किया निरीक्षण, उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

राजधानी कलेक्टर और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा,उचित व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने दी हिदायत।

रायपुरApr 09, 2020 / 04:30 pm

CG Desk

कोरोना इफेक्ट: कलेक्टर- SSP ने बैंक और राशन दुकानों का किया निरीक्षण, उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की वजह से हो रहे असुविधाओं से निपटने और आम जनता को सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर सरकार ने कई जरुरी दुकानों और बैंकों को खुला रखा है। कोरोना के कहर के बीच रायपुर में बैंक और राशन दुकानें समेत कई दुकानें खुली हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं जिसका कलेक्टर और एसएसपी खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
गुरुवार को रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन, एसएसपी आरिफ शेख, एडीएम और अति. पुलिस अधीक्षक ने भनपुरी स्थित शासकीय राशन दुकान भनपुरी (रामेश्वर नगर ) जिला प्रशासन की टीम का निरीक्षण किया, जहां पर राशन दुकान संचालन को टेंट, पानी, अन्य व्यवस्था दुरूस्त करने की हिदायत दी गई। राशन लेने आने वाले लोगों को समझाईश दी गयी और अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील भी की।
इसके साथ ही भनपुरी स्थित बैंक ऑफ बडौदा का निरीक्षण किया। जहां अव्यवस्था पाई गई, तो ब्रांच मैनेजर को ग्राहकों के बैठने की उचित व्यवस्था, टोकन देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की हिदायत दी गई है। ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बैंक मैनेजर को ग्राहकों को सेनेटाईजर उपयोग कराने का भी निर्देश दिया है।
कोरोना इफेक्ट: कलेक्टर- SSP ने बैंक और राशन दुकानों का किया निरीक्षण, उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
भारतीय स्टेट बैंक शाखा भनपुरी का निरीक्षण किया गया, जहां पर व्यवस्था दुरूस्त पाया गया। कलेक्टर और एसएसपी ने महिलाओं और ग्राहकों को मास्क वितरण किया। गर्मी को देखते हुए पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.