रायपुरPublished: Nov 12, 2022 07:01:44 pm
Sakshi Dewangan
कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने स्ट्रीट लाइट्स लगाने के साथ साथ हर महीने बैठक लेने की भी बात कही है. इस मीटिंग में महीने भर के काम का रिव्यू के साथ फीडबैक भी लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की राजधानी में ट्रैफिक जाम और एक्सीडेंट से मुक्ति के लिए कलेक्टर में आज बैठ ली. इसमें कलेक्टर ने जाम और रोड एक्सीडेंट से छुटकारे के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दी. ऑटो चालकों की मनमानी और ट्रैफिक में बाधा बन रहे बिजली के खंभों को हटाने का निर्देशन कलेक्टर ने दिया. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने स्ट्रीट लाइट्स लगाने के साथ साथ हर महीने बैठक लेने की भी बात कही है. इस मीटिंग में महीने भर के काम का रिव्यू के साथ फीडबैक भी लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Road Accident: तेज रफ़्तार ट्रेलर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
इन जगहों पर किया जाएगा काम
रायपुरा, संतोषी नगर और पचपेड़ी नाका के सर्विस रोड के बिजली खंभों के तारों को अंडरग्राउंड कर चौड़ीकरण करना।
मालवीय रोड, एमजी रोड, कटोरा तालाब के क्षेत्रों में रोड किनारे लगने वाले ठेले-खोमचों पर निगम के उड़नदस्ते की कार्रवाई होगी।
शहर में कई स्थानों पर ऑटो स्टैंड का बोर्ड लगेगा।
यह भी पढ़ें: Online fraud: नौकरी वेब साइट पर लॉगिंग कर महिला ने गंवाए 38 हजार, जाँच में जुटी पुलिस
गोंडवारा चौक रिंग रोड नंबर 2, MMI चौक कमल विहार, अमलीडीह चौक, केनाल रोड, केके रोड, नहरपारा चौक पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाना।
अवंती बाई चौक से अनुपम नगर चौक तक और अनुपम नगर चौक से बीटीआई ग्राउंड की ओर 50-50 मीटर तक डिवाइडर बनेगा।
मालवीय रोड, सदर बाजार, MG रोड, शास्त्री चौक से लेकर आजाद चौक, तेलीबांधा थाना तिराहे से आनंद नगर चौक तक रोडएज मार्किंग करवाना।