scriptसेना भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से | common entrance exam for army recruitment from april 17 | Patrika News

सेना भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से

locationरायपुरPublished: Apr 12, 2023 10:03:52 pm

Submitted by:

mohit sengar

सेना ने छग में ऑनलाइन परीक्षा के लिए भिलाई, बिलासपुर और रायपुर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए हैं। भिलाई में आईओएन डिजिटल जोनआईडीजेड ग्राउंड, सेकंड और थर्ड फ्लोर पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर का चयन किया है। इसी तरह बिलासपुर में आईओएन डिजिटल जोनआईडीजेड, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बोडरी नियर हाई कोर्ट बनाया गया है। रायपुर में आईओएन डिजिटल जोनआईडीजेड पार्थिवी प्रो प्रावाइन कामर्शियल कॉम्प्लेक्स संत रविदास वार्ड नंबर 70, सरोना परीक्षा केंद्र

vayu_sena_a_1.jpg
रायपुर। सेना भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से शुरु होगा। सेना ने रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। पोर्टल में अपलोड जानकारी के अनुसर विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 अप्रैल को होगी। प्रत्येक दिन ऑनलाइन परीक्षा 3 शिफ्ट में होगी।
यहां बनेगा ऑनलाइन परीक्षा सेंटर

सेना ने छग में ऑनलाइन परीक्षा के लिए भिलाई, बिलासपुर और रायपुर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए हैं। भिलाई में आईओएन डिजिटल जोनआईडीजेड ग्राउंड, सेकंड और थर्ड फ्लोर पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर का चयन किया है। इसी तरह बिलासपुर में आईओएन डिजिटल जोनआईडीजेड, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बोडरी नियर हाई कोर्ट बनाया गया है। रायपुर में आईओएन डिजिटल जोनआईडीजेड पार्थिवी प्रो प्रावाइन कामर्शियल कॉम्प्लेक्स संत रविदास वार्ड नंबर 70, सरोना परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। इसी तरह बिलासपुर में आईओएन डिजिटल जोनआईडीजेड, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बोडरी नियर हाई कोर्ट बनाया गया है। रायपुर में आईओएन डिजिटल जोनआईडीजेड पार्थिवी प्रो प्रावाइन कामर्शियल कॉम्प्लेक्स संत रविदास वार्ड नंबर 70, सरोना परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो