रायपुर

550वीं गुरुनानक देव की जयंती पर यूनियन क्लब में होगी स्पर्धा

यह स्पर्धा रायपुर स्थित यूनियन क्लब में २२ दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इस आयोजन के संबंध में समिति की बैठक शनिवार को आयोजन स्थल में बैठक हुई, जिसमें क्लब के अध्यक्ष डॉ ए फ़रिश्ता और यूनियन क्लब के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे।

रायपुरDec 15, 2019 / 12:40 am

Yagya Singh Thakur

550वीं गुरुनानक देव की जयंती पर यूनियन क्लब में होगी स्पर्धा

रायपुर . 550वीं गुरुनानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय बैडमिंटन और टेनिस खेल महोत्सव का आयोजन १५ दिसंबर से किया जा रहा है। यह स्पर्धा रायपुर स्थित यूनियन क्लब में २२ दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इस आयोजन के संबंध में समिति की बैठक शनिवार को आयोजन स्थल में बैठक हुई, जिसमें क्लब के अध्यक्ष डॉ ए फ़रिश्ता और यूनियन क्लब के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे।
इस स्पर्धा के मुख्य संयोजक जीएस भाम्बरा को नियुक्त किया गया है। आयोजन समिति की बैठक में सुरेश कुकरेजा, संजय भंसाली, प्रशांत शर्मा, स्वर्ण पाल सिंह चावला, केपी सिंह, रूप बिजौरा, मनोज गंगवानी, सुरेश वाधवानी, शशांक शेखर शर्मा, रामावतार जैन, एसए रिजवी, लारेस सेंटियागो, राजेश पाटिल, सतीश शर्मा, सुरेश वासवानी, विवेक विश्वकर्मा, सुनील सुराना, अजय परख, राधे वर्मा, रूपेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक अर्तवानी उपस्थित थे। इस स्पर्धा में जूनियर अंडर-१४, १६, सीनियर और वेटरन वर्ग (३५+, ४५+, ५५+, ६५+ आयु वर्ग) के महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। जूनियर वर्ग में एकल स्पर्धा होगी।
वहीं, वेटरन वर्ग में युगल मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में विजेताओं के बीच एक लाख रुपए नकद की राशि इनाम रूप में बांटा जाएगा। स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी आयोजन स्थन पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.