script

पूजा स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की मारामारी, 4 जोड़ी गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच

locationरायपुरPublished: Nov 14, 2020 08:57:04 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

कन्फर्म टिकट की मारामारी की स्थिति है। स्पेशल ट्रेनें चलने के साथ ही चार से अधिक पूजा स्पेशल चलने के बाद रेलवे प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली।

train.jpg

रायपुर. त्योहार शुरू होने के साथ ही पिछले लगातार ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कन्फर्म टिकट की मारामारी की स्थिति है। स्पेशल ट्रेनें चलने के साथ ही चार से अधिक पूजा स्पेशल चलने के बाद रेलवे प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली। क्योंकि कन्फर्म टिकट की अनिवार्यता की वजह से सामान्य टिकट लेकर यात्रा पर रोक लगी हुई है।

ऐसी स्थिति में रेलवे प्रशासन वेटिंग टिकट कन्फर्म करने के लिए चार ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाना तय किया है। क्योंकि ई टिकट के अलावा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से इस समय हर दिन 4 से 5 हजार टिकट बन रहे हैं। यात्रियों का ऐसा प्रेशर नवंबर के महीने तक बना हुआ है।

रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली हर दिशा की गाड़ियों में भीड़ बढ़ी है। स्टेशन में सुबह से देर रात तक पहले जैसी आवाजाही हो रही है। इसे देखते हुए 4 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा इस महीने की कई तारीखों पर यात्रियों को मिलने जा रही है। गाड़ी संख्या 05160-05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग से 18 से 30 नवंबर तक तथा छपरा से 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक लगा रहेगा।

गाड़ी संख्या 02853-02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 17 से 22 नवंबर तक तथा भोपाल से 18 से 23 नवंबर तक मिलेगी। गाड़ी संख्या 08237-08238 कोर बा-अमृतसर -बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 17, 18, 20 व 24 नवंबर को तथा भोपाल से 20, 22, 26 व 27 नवंबर तक दी जा रही है। लेकिन अभी यह ट्रेन मेरठ सिटी तक ही चल रही है।

गाड़ी संख्या 02252-02251 कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 21 नवंबर को तथा यशवंतपुर से 20 व 27 नवंबर को दी जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो