आदेश का डीईओ ने भी किया पालन ऑनलाइन परीक्षा के लिए जेडी हीराधर के आदेश के बाद बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने इसका पालन करने में जरा देर भी नहीं लगाई। उन्होंने आदेश को मीडिया में भी जारी कर दिया।
अभिभावक खुश, लेकिन अधिकारी हैरान जेडी के आदेश के बाद गुरुवार को जहां स्कूली बच्चों के अभिभावक और पालक खुश दिखे। वहीं शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी जेडी हीराधर के आदेश से हैरान रहे। अधिकारी इस सोच में पड़ गए कि अब तक स्कूलों में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर किसी प्रकार का आदेश नहीं मिला है और ऐसी स्थिति में जेडी द्वारा एकतरफा आदेश जारी करना समझ से परे है।
डीपीआई सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश भर में परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। हमने किसी को भी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजन कराने की सहमति नहीं दी है। बिलापुर जेडी ने प्रपोजल भेजा था, उनका प्रपोजल विचाराधीन है। जो भी निर्देश जारी होगा, वो वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद ही जारी किया जाएगा।
बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा आरएन हीराधर ने बताया कि डीपीआई से बात होने पर उनके मौखिक निर्देश पर मैनें आदेश जारी किया है। हो सकता है उनके द्वारा कुछ और कहा गया हो और मुझ़े कुछ और सुनाई दिया हो। इस संबंध में डीपीआई से चर्चा की जाएगी और शासन का कुछ और आदेश आएगा तो मेरे द्वारा जारी आदेश को निरस्त कर दूसरा आदेश जारी किया जाएगा। इस आदेश में भारी अनियमितता वाली बात नहीं है।