रायपुर

छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी करेंगे 50 किमी लंबा मेगा रोड शो, कांग्रेस दिखाएगी ताकत

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनी छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन आज रायपुर की सड़कों पर अपनी लोकप्रियता का प्रदर्शन करने वाले हैं।

रायपुरMay 18, 2018 / 01:27 pm

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी करेंगे 50 किमी लंबा मेगा रोड शो, ये है शेड्यूल

रायपुर . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनी छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन आज शुक्रवार को रायपुर की सड़कों पर अपनी लोकप्रियता का प्रदर्शन करने वाले हैं। इसके लिए करीब 50 किमी लंबे रोड शो का आयोजन होना है। एक बस में राहुल गांधी का यह काफिला दुर्ग के पटेल/गांधी चौक से अपराह्न ३ बजे शुरू होगा।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिनी छत्तीसगढ़ प्रवास के पहले दिन तीन सभाओं में किसानों, आदिवासियों और महिला अधिकारों की बात की। रायपुर में राहुल गांधी ने सीधा संवाद किया। कहा, पंचायत प्रतिनिधि जनता की आवाज हैं।
भाजपा जानती है कि आप में बड़ी ताकत है। इसलिए वे पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है। कभी शौचालय और कभी शिक्षा के नाम पर चुनाव लडऩे से रोका जा रहा है। अगर पंचायत का चुनाव लडऩे के लिए 8वीं पास होना जरूरी है तो, यह बात एमपी-एमएलए और प्रधानमंत्री के लिए लागू क्यों नहीं होता। धारा 40 का उपयोग कर पंचायत प्रतिनिधि को हटाया जा सकता है, तो प्रधानमंत्री को क्यों नहीं।
उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार बनी तो महिला आरक्षण बिल तुरंत पारित होगा, जिसे भाजपा सरकार ने लटका रखा है। राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के नजदीक खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगाने का वादा किया। कहा, जल-जमीन और जंगल आदिवासी का है। वन अधिकार कानून और पेसा का यही मकसद था। उनकी सरकार आई तो इसे प्रभावी किया जाएगा।

इन रास्तों से होकर गुजरेगा राहुल का रोड शो
वहां से न्यू बस स्टैण्ड, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक, वाय शेप ओवरब्रीज, बटालियन, नेहरू नगर चौक, कोसानगर टोल प्लाजा, घड़ी चौक सुपेला, चंद्रा-मौर्या टॉकीज, न्यू बसंत टॉकीज, पावर हाउस चौक, अण्डा चौक, खुर्सीपार गेट, मिनी स्टेडियम, डबरापारा चौक, भिलाई-3, सिरसा गेट, चरौदा, जंजगीरी चौक, दुग्ध संघ, कुम्हारी, कुम्हारी टोल प्लाजा, चंदनीडीह, टाटीबंध चौक, मोहबा बाजार, आमानाका, राजकुमार कॉलेज, सखाराम दुबे स्कूल, ईदगाह भाठा, लाखेनगर चौक, टिल्लू चौक, पुरानी बस्ती, बुढ़ेश्वर चौक, स्पोर्टस काम्पलेक्स, श्याम टॉकीज, सप्रेशाला, बिजली ऑफिस चौक, नगर निगम कार्यालय, महिला थाना, राजीव गांधी चौक, मोतीबाग, घड़ी चौक, कलक्टोरेट चौक, गुरू घासीदास संग्रहालय, शांति नगर मोड़, शंकर नगर चौक, मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, वीआइपी रोड होते हुए विमानतल तक जाएगा।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी करेंगे 50 किमी लंबा मेगा रोड शो, कांग्रेस दिखाएगी ताकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.