रायपुर

विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

छत्तीसगढ़ में अब लोकसभा चुनाव की बिसात बिछने लगी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राजीव भवन में चुनावी समितियों की बैठक ली।

रायपुरFeb 09, 2019 / 01:54 pm

Ashish Gupta

chhattisgarh

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब लोकसभा चुनाव की बिसात बिछने लगी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राजीव भवन में चुनावी समितियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तरह बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। पुनिया ने कहा, चुनाव से पहले विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर आयोजित होंगे। पहले तय हुआ था कि संकल्प शिविर लोकसभा स्तर पर होंगे। जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पुनिया ने कहा, कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों में किसानों की ऋण माफ़ी और बजट में बिजली बिल आधा करने को मंजूरी देने का फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी डॉ. चंदन यादव, अरूण उरांव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आदि शामिल हुए।

आक्रामक रणनीति पर दिया जोर
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायगढ़ में हुई सभा और लगाए गए आरोपों की भी चर्चा हुई। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने इसे भाजपा के प्रचार शैली की झलक बताया। नेताओं में इस बात पर सहमति बनी कि भाजपा के प्रचार का जवाब आक्रामक तरीके से दिया जाए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.