रायपुरPublished: Sep 26, 2022 07:44:29 pm
Mansee Sahu
प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए हुए कहा- जो शराबबंदी का नारा देते हैं वो पिछले 15 सालों में इसपर अमल क्यों नहीं ला पाए।
कांग्रेस की ओर से शराबबंदी को लेकर एक नया बयान आया है। आज शराबबन्दी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने प्रेसवार्ता की। गौरतलब है की सत्यनारायण शर्मा शराबबंदी अध्ययन समिति के अध्यक्ष है। उन्होंने अपनी प्रेसवार्ता में कहा- की भाजपा नहीं चाहती की शराबबंदी हो। यह नोटबंदी की तरह नहीं है की एक बार में पूरी तरह से बंद कर दी जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद शराब दुकानों में काफी हद तक कमी आई है।