scriptcongress MLA satynarayan sharma press conference on liquor prohibition | शराबबंदी पर कांग्रेस के तीखे बयान, विधायक बोले -शराबबंदी का नारा देने वाले पिछले 15 सालों में इसपर अमल क्यों नहीं कर पाए | Patrika News

शराबबंदी पर कांग्रेस के तीखे बयान, विधायक बोले -शराबबंदी का नारा देने वाले पिछले 15 सालों में इसपर अमल क्यों नहीं कर पाए

locationरायपुरPublished: Sep 26, 2022 07:44:29 pm

Submitted by:

Mansee Sahu

प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए हुए कहा- जो शराबबंदी का नारा देते हैं वो पिछले 15 सालों में इसपर अमल क्यों नहीं ला पाए।

mla.jpg

कांग्रेस की ओर से शराबबंदी को लेकर एक नया बयान आया है। आज शराबबन्दी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने प्रेसवार्ता की। गौरतलब है की सत्यनारायण शर्मा शराबबंदी अध्ययन समिति के अध्यक्ष है। उन्होंने अपनी प्रेसवार्ता में कहा- की भाजपा नहीं चाहती की शराबबंदी हो। यह नोटबंदी की तरह नहीं है की एक बार में पूरी तरह से बंद कर दी जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद शराब दुकानों में काफी हद तक कमी आई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.