scriptनक्सली खूनी संघर्ष में हुई थी पटेल की मौत, कांग्रेस उनके गृहग्राम से करेगी नई लड़ाई की शुरुआत | Congress will launch new battle from Nand Kumar Patel Village Nandeli | Patrika News

नक्सली खूनी संघर्ष में हुई थी पटेल की मौत, कांग्रेस उनके गृहग्राम से करेगी नई लड़ाई की शुरुआत

locationरायपुरPublished: Dec 09, 2017 06:18:40 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले विधायकों के साथ रणनीतिक बैठक के लिए दिवंगत नेता नंदकुमार पटेल के गृहग्राम को चुना है।

Chhattisgarh Congress

नक्सली खूनी संघर्ष में हुई थी पटेल की मौत, कांग्रेस उनके गृहग्राम से करेगी नई लड़ाई की शुरुआत

रायपुर . विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले विधायकों के साथ रणनीतिक बैठक के लिए दिवंगत नेता नंदकुमार पटेल के गृहग्राम को चुना है। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल शिवरीनारायण से नंदेली तक करीब 100 किलोमीटर की जन अधिकार पदयात्रा 12 दिसंबर से शुरू करेंगे। यह यात्रा 17 दिसंबर को नंदकुमार पटेल की समाधि स्थल के पास समाप्त होगी। यहीं कांग्रेस एक बड़ी जनसभा करेगी। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।

अगर आपने अपना आधार कार्ड तीन साल से नहीं किया इस्तेमाल तो हो जाएगा इनवैलिड

पदयात्रा में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल, अरुण उरांव, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता, विधायक व सांसद मौजूद रहेंगे। नंद कुमार पटेल की अगुवाई में ही कांग्रेस ने 2013 में परिवर्तन यात्रा शुरू की थी। जिसका 23 मई को झीरम घाटी में खूनी अंत हो गया। भूपेश बघेल, पटेल की शहादत को बदलाव का प्रतीक बनाना चाहते हैं।

वोटर आईडी को लेकर न हो परेशान, ऐसे करें मोबाइल से अप्लाई 1 महीने के अंदर आएगा आपके घर

11 को पहुंचेंगे पुनिया
इस पदयात्रा में शामिल होने के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 11 दिसंबर को नियमित विमान से सुबह 10.20 बजे राजधानी पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे के बाद सर्किट हाउस में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर तीन बजे के बाद वे सड़क मार्ग से शिवरीनारायण के लिए रवाना होंगे और 12 दिसंबर को पदयात्रा में शामिल होंगे।

स्वच्छता रैकिंग में अंबिकापुर फिर नंबर-1, जानें रायपुर, बिलासपुर व भिलाई की रैंकिंग

ये होगा कांग्रेस की पदयात्रा का मार्ग
12 दिसंबर: शिवरीनारायण (पामगढ़ विधानसभा) से खरौद, रिंगनी, कुकदा व सलखन।
13 दिसंबर: सलखन से गोधना, पौण्डी (जांजगीर विधानसभा), राछाभाठा, नवागढ़, टाकुरदीया, पेण्ड्री, धाराशिव व गोविंदा।
14 दिसंबर : गोविंदा (जैजैपुर विधानसभा) से पौडीशंकर, बेलकर्री, आमगांव, नंदेली, भोथीडीह व भोथिया।
15 दिसंबर : भोथिया से चिखलरौंदा, सुलौनी (चंद्रपुर विधानसभा), कटारी, सोनादुला, सकर्रा, बुंदेली व अडभार।
16 दिसंबर : अडभार से बंजारी, कर्रापाली, तौलीडीह, भाटाख् फगुरम बस्ती, भद्री चैक, कुधरी, सिंघीतराई, ओडेकरा, सरायपाली (चेचंग), कंवली व टुण्ड्री।
17 दिसंबर : टुण्ड्री से बैसपाली (खरसिया विधानसभा) व नंदेली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो