इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के शनिचरी बाजार में रहने वाला सतीश तिवारी छात्र था, मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश कर रही है।
रायपुर
Published: August 01, 2022 03:09:09 pm
बिलासपुर. शनिचरी में रहने वाले युवक को बातचीत के लिए धोखे से बुलाकर उसके दोस्त ने चाकू मार दिया। घायल को आसपास के लोगों ने पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के शनिचरी बाजार में रहने वाला सतीश तिवारी छात्र था, मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश कर रही है।
चाकू और टंगिया चलाने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
रविवार शाम उसे जूना बिलासपुर और मिनी बस्ती में रहने वाले कुछ युवकों ने बातचीत के लिए एसबीआर कालेज के पास बुलाया। यहां वे आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच उसके एक दोस्त ने सतीश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद सभी भाग गए। इधर आसपास के लोगों ने चाकू के हमले में गंभीर सतीश को इलाज के लिए पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
आसपास के लोगों से पूछताछ कर हमलावर की पहचान की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सतीश और संदिग्ध आरोपी के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। दोनों के बीच पहले भी मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। वे कुछ दिन पहले ही वे जमानत पर छूटे हैं।
आज होगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने निजी अस्पताल में परिजन की मौजूदगी में पंचनामा कराया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया। शाम हो जाने के कारण शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा जाएगा।
कीचड़ के छींटे पड़ने के नाम पर किया था युवकों पर जानलेवा हमला
सरकंडा क्षेत्र में पिकअप से कीचड़ उछलने को लेकर दो युवकों पर पिता-पुत्र ने टंगिया और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर मुरुम खदान में रहने वाले शुभम मानिकपुरी ने जानलेवा हमला करने की शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया था कि बड़ा भाई ओमप्रकाश मानिकपुरी और उसका दोस्त लोकेश वैष्णव गली में घूम रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला समीर तेजी से अपनी पिकअप लेकर वहां आया। रोड में मौजूद पानी-कीचड़ लोकेश और ओमप्रकाश पर पड़ गया। इस पर उन्होंने देख कर वाहन चलाने कहा। थोड़ी देर बाद समीर और उसके पिता सादिक खान ने चाकू और टांगी लेकर आ गए और उन पर हमला कर दिया। हमले में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्टाग्राम के फर्जी आइडी से किया गया कॅाल
परिजन ने बताया कि संदिग्ध आरोपी व सतीश तिवारी के बीच दोस्ती थी। मारपीट के एक मामले के बाद से दोनों में आए दिन विवाद होता था। दोनों के गुट अलग हो गए। रविवार को इंस्टाग्राम के एक आइडी से कॅाल कर बातचीत के लिए एसबीआर के कालेज के पास बुलाया गया। इस पर सतीश अपने साथी अरमान के साथ वहां गया था। कॉलेज के सामने ही उस पर हमला किया गया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें