scriptकछुए की चाल से हो रहा नया रायपुर रेल लाइन का निर्माण | Construction of new Raipur rail line going slow | Patrika News

कछुए की चाल से हो रहा नया रायपुर रेल लाइन का निर्माण

locationरायपुरPublished: Mar 20, 2018 12:10:55 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

तीन सालों से पटरी बिछाने का जो काम चल रहा था, वह रेलेवे के रिकॉर्ड के मुताबिक अभी 40 फीसदी ही हो पाया है।

train

रायपुर . नया रायपुर से पुराने रायपुर को रेल सेवा से जुडऩे में अभी काफी समय लगेगा। सौ करोड़ की लागत वाली नई रेल लाइन अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। तीन सालों से पटरी बिछाने का जो काम चल रहा था, वह रेलेवे के रिकॉर्ड के मुताबिक अभी 40 फीसदी ही हो पाया है। 60 फीसदी कार्य होना बाकी है। 20 किमी लंबी इस रेल लाइन में पांच टर्मिनल का भी निर्माण कराया जाना है।

रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा नई रेल लाइन का निर्माण कराया रहा है। जो 2015 में शुरू हुआ था। रेल अफसरों का कहना है कि निर्माण के बीच जिस सेक्टर में फारेस्ट विभाग का आंवला बगीचा है, उसकी जमीन को लेकर पेंच था। एनआरडीए उस जगह को रेलवे को हस्तांतरित ही नहीं कर पाया था। लेकिन ये बाधा अब दूर हो चुकी है।

लेकिन निर्माण की प्रोग्रेस काफी धीमी है। क्योंकि पटरी बिछाने का काम अब तक 60 फीसदी से अधिक हो जाना था, क्योंकि इस रेल लाइन को 2018 तक पूरा किया जाना था। निर्माण की गति को देखते हुए दो साल बाद यानी 2020 तक ही निर्माण पूरा हो सकता है। माना एयरपोर्ट के पास रेल गाड़ी मिनी सुरंग से होकर चलेगी। जिसका निर्माण चल रहा है। यह तैयार होने के बाद अन्य जगहों पर पटरी बिछाने की के काम में तेजी आएगी।

तभी बढ़ेगी इस क्षेत्र में आबादी

एनआरडीए के अनुसार नया रायपुर रेल सेवा से सीधे तौर पर जुड़ जाने से आबादी वाले क्षेत्र में बसाहट तेजी से होगी। जबकि अभी इसका आंकड़ा बहुत ही कम है। रेल सेवा शुरू होने से लोग मंदिर हसौद से सीधे नया रायपुर के सभी सेक्टरों में पहुंच सकेंगे। एनआरडीए पीपीपी मॉड पर स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो सर्वसुविधायुक्त होगा। मंदिर हसौद स्टेशन के बाद नया रायपुर सेक्टर, मेला ग्राउंड, मंत्रालय सेक्टर के बाद अगला स्टेशन केंद्री होगा। यहां रेलवे का लोका शेड छोटी ट्रेन के लिए बन चुका है।

बिलासपुर जोन के सीपीआरओ, प्रकाशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नया रेल लाइन निर्माण तेजी से चल रहा है। इसमें अब कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कब तक बनकर तैयार हो जाएगी, अभी यह कहना मुश्किल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो