
जिले में रूठा मानसून, गलत साबित हो रहा पूर्वानुमान ( File Photo patrika )
CG Hevay Rain: रायपुर में 1 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। वहीं धमतरी में लगातार बारिश से लबालब मुरुम सिल्ली बांध के 3 गेट खोले गए हैं। डैम में 100 प्रतिशत भर चुका है। सुकमा और कोंडागांव में मूसलाधार बारिश के चलते ओडिशा रूट बंद हो गया है। सुकमा में कई मकान ढह गए हैं।
कोरबा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। महुआडीह में मवेशी चराने गया हरीश बिंझवार चपेट में आ गया। वहीं दूसरी घटना रजगामार स्थित शनि मंदिर का है। यहां पुजारी जगत सिंह उराव बिजली की चपेट में आ गया।
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक मजबूत सिस्टम लगातार आगे बढ़ रहा है। यह 24 घंटे के दौरान आगे बढ़ते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर पहुंचेगा। इसके कारण प्रदेश में कल की तरह आज भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
अगले 5 दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
कवर्धा में दो दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई तो उमस के चलते हाय तौबा मच गई। एसी व कूलर चलाना पड़ गया, लेकिन शनिवार की शाम को हल्की बारिश हुई, जिससे काफी राहत मिली। वहीं रविवार की दोपहर में जमकर बादल गरजे और भी बारिश हुई। इसके बाद भी शाम को भी जमकर बारिश हुई। ठंडी हवाएं चलने लगी। इससे वातावरण में नमी आयी और मौसम खुशनुमा हो गया। वैसे इस बार की बारिश बहुत ही बेहतर मानी जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
आ रहा चक्रवाती तूफान? बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी
छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ गई है। रायपुर, दुर्ग, बिलापुर समेत सभी जिलों में खंड वर्षा होने से उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग ( Weather Update) ने 7 जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है। इधर बारिश नहीं होने से किसान फिर से परेशान हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Published on:
10 Sept 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
