scriptराजधानी सहित सभी जिलों में बनाए गए कंट्रोल रुम, स्वास्थ्य और दैनिक जरुरतों के लिए कभी भी कर सकते हैं फ़ोन | Control room made in all districts to avoid corona problem in lockdown | Patrika News

राजधानी सहित सभी जिलों में बनाए गए कंट्रोल रुम, स्वास्थ्य और दैनिक जरुरतों के लिए कभी भी कर सकते हैं फ़ोन

locationरायपुरPublished: Mar 25, 2020 04:45:35 pm

Submitted by:

CG Desk

आम जनता की सहायता के लिए बनाये गए कंट्रोल रुम, सातों दिन 24 घंटे करेंगे काम।

राजधानी सहित सभी जिलों में बनाए गए कंट्रोल रुम, स्वास्थ्य और दैनिक जरुरतों के लिए कभी भी कर सकते हैं फ़ोन

राजधानी सहित सभी जिलों में बनाए गए कंट्रोल रुम, स्वास्थ्य और दैनिक जरुरतों के लिए कभी भी कर सकते हैं फ़ोन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी 28 जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं। इनके हेल्प लाइन नंबर आम जनता के लिए जारी किए गये हैं। ये सभी कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन कंट्रोल रुमों के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन लागू किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी नागरिकों से लाॅक डाउन की बंदिशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें। सिर्फ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले। जरुरत होने पर कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं –
 रायपुर – 100, 07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112
 कोण्डागांव – 07786242180
 जशपुर – 07763223281
 कबीरधाम – 07741-232609
 कांकेर – 07868-224610, 09165050224
 दंतेवाड़ा – 07856-252412, 9479150879
 कोरिया – 07836232330, 9406045758
 कोरबा – 07759-228548
 मुंगेली – 09111420188
 बालोद – 07749223950, 07828200007
 बिलासपुर – 07752-251000
 बीजापुर – 07853220023
 धमतरी – 07722-238479, 07722-237779
 बेमेतरा – 07824222150
 दुर्ग – 0788-2210773
 जांजगीर – 07817222123
 नारायणपुर – 07781252245, 07587399311
 सूरजपुर – 09111033446, 09301250252
 बलौदाबाजार- भाटापारा – 07727-223697
 सरगुजा – 093402-67340, 089899-36378
 गरियाबंद – 07706-241288, 062671-88110
 सुकमा – 07864284012
 राजनांदगांव – 7000210932
 बस्तर – 0778-223122
 रायगढ़ – 07762-223750
 गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही- 9479190097
 बलरामपुर-रामानुजगंज- 07831-273012, 07831-273177
 महासमुंद- 6267770531

Click & Read More Chhattisgarh News .

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो