scriptकोरोना इफेक्ट: खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित | Control room of Food and Transport Department established for corona | Patrika News

कोरोना इफेक्ट: खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित

locationरायपुरPublished: Mar 29, 2020 06:55:34 pm

Submitted by:

CG Desk

राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, परिवहन, भण्डारण एवं उनके सुचारू वितरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन देवेन्द्र नगर रायपुर में बनाया गया है।

कोरोना इफेक्ट: खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित

कोरोना इफेक्ट: खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित

रायपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, परिवहन, भण्डारण एवं उनके सुचारू वितरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन देवेन्द्र नगर रायपुर में बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाषा क्रमांक 0771-2882113 है। यह कंट्रोल रूम प्रारंभ कर दिया गया है जो 14 अप्रैल 2020 तक लगातार काम करेगा।
खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार कंट्रोल रूम में खाद्य, परिवहन, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों की तीन पृथक-पृथक पालियों में आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्य करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी नियत पालियों में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कंट्रोल रूम में जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक

गोपीचंद मेश्राम, उपायुक्त परिवहन, मोबाइल नम्बर 9425223282, मो. अब्दुल मुजाहिद निरीक्षक मोबाइल नं. 8223819000, गोकुल राम कोर्राम, उप संचालक मोबाइल नं. 9009644789, पारण सोलंकी, खाद्य निरीक्षक मोबाइल नं. 9479045059, के.एस. श्रेय, प्रबंधक मोबाइल नं. 9425525182 और राहुल तांडी, भृत्य, मोबाइल नं. 9516554900 की ड्यूटी लगाई गई है।

दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक

सोएब अहमद खान, डीएसपी मोबाइल नं. 9039675151,मो. अबिद खान, उप निरीक्षक मोबाइल नं. 8770549987, जी.एस. राठौर, उप संचालक, मोबाइल नं. 9009895695, ईश्वर लाल जगताप, सहायक ग्रेड-2 मोबाइल नं. 8770888183, पंचराम पटेल, वरिष्ठ सहायक, मोबाइल नं. 9340338948 और सत्यजीत सोना, भृत्य मोबाइल नं. 8109693016।

रात्रि 10 बजे से सबेरे 8 बजे तक

सपन चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक, मोबाइल नं. 9644838383, आनंद शर्मा, निरीक्षक, मोबाइल नं. 9425635307, एच.एल. बंजारे, उप संचालक, मोबाइल नं. 9424168147, दिनेश्वर प्रसाद, सहायक संचालक, मोबाइल नं. 7089064738, संतोष अग्रवाल, सहायक प्रबंधक, मोबाइल नं. 9893933009 और नीरज नेताम, भृत्य, मोबाइल नं. 9907009243 कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो