scriptभाठागांव बस टर्मिनल और क्रिकेट स्टेडियम को कोविड-19 सेंटर में तब्दील करने की मांग | conversion of Bus Terminal and Cricket Stadium into Covid-19 centre | Patrika News

भाठागांव बस टर्मिनल और क्रिकेट स्टेडियम को कोविड-19 सेंटर में तब्दील करने की मांग

locationरायपुरPublished: Apr 13, 2021 02:49:35 pm

Submitted by:

CG Desk

Covid centre in raipur : – राजधानी में अस्पतालों में हो रही बिस्तरों की समस्या से निजात मिल सकती है।

bus_stand.jpg
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़ों के मद्देनजर समाज सेवी प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने सरकार को यह सुझाव दिया है कि भाटागांव नए बस टर्मिनल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को कोविड-19 सेंटर (Covid centre in raipur) में तब्दील किया जा सकता है।
सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बनाए गए ऑक्सीजन युक्त 360 बिस्तरों अस्थाई कोविड अस्पताल
इससे राजधानी में अस्पतालों में हो रही बिस्तरों की समस्या से निजात मिल सकती है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों (जो कि बंद हैं), शादी घर, मैरिज हॉल, कालेज आदि भवनों व जगहों को भी अपने अधीन लेकर उन्हें कोविड-19 सेंटर में तब्दील किया जा सकता है।
सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बनाए गए ऑक्सीजन युक्त 360 बिस्तरों अस्थाई कोविड अस्पताल
पाण्डेय ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यह सुझाव मानते हैं, तो कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था भी हो जाएगी और मरीजों के साथ जो परिजन संक्रमित हो रहे हैं वे भी सुरक्षित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो