इसके लिए पात्रता एवं शर्त निम्न है
आयु:
आवेदक/आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो,
वर्ग:
आवेदक पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए.
निवास:
आवेदक का जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है
आय:
आवेदक को 3 लाख से कम का आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में)
अन्य शर्तें:
किसी भी बैंक अथवा संस्था से पूर्व में कर्ज नहीं लिया है इसका शपथ पत्र देना होगा व राशन कार्ड/आधार कार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा। आवेदक को ऋण के बराबर जमानत देना होगा। यह ऋण पांच वर्ष के लिए छह प्रतिशत वार्षिक दर से प्रतिमाह किश्त के रूप में चुकाना होगा। कोई भी व्यक्ति यदि शासकीय योजनांतर्गत लाभ लिया हो, उन्हें योजना का लाभ नही दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता:
अपनी शैक्षणिक योग्यता (अंकसूची) की छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन कि अंतिम तिथि :आवेदक स्वयं का पासपोर्ट आकार का फोटो सहित सभी वांछित दस्तावेजों के साथ संयुक्त कार्यालय परिसर कलेक्टोरेट के अंत्यावसायी कार्यालय में उपस्थित होकर 31 मई तक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।