कोरोना 2.0 ज्यादा खतरनाक: रायपुर की डूमरतराई अनाज मंडी में विस्फोट, 50 में से 22 लोग मिले पॉजिटिव
डूमरतराई स्थित अनाज के दुकानदारों, कर्मचारियों, ड्राइवर और खलासियों के रेंडम आरटी पीसीआर सैंपल लिए। 48 घंटे के बाद सोमवार शाम आई रिपोर्ट ने पूरे महकमे का पसीना छूटा दिया।

रायपुर. कोरोना वायरस एक बार फिर राजधानी रायपुर को अपने जद में लेता दिखाई दे रहा है । शनिवार को कोरोना नियंत्रण को लेकर बनी रणनीति के तहत जिला स्वास्थ्य, जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने डूमरतराई स्थित अनाज के दुकानदारों, कर्मचारियों, ड्राइवर और खलासियों के रेंडम आरटी पीसीआर सैंपल लिए। 48 घंटे के बाद सोमवार शाम आई रिपोर्ट ने पूरे महकमे का पसीना छूटा दिया।
जी, हां 50 सैंपल में 22 पॉजिटिव पाए गए हैं, सोचिए न जाने इन्होंने कितनों को संक्रमण बांटा होगा। इसलिए कहा जा रहा है कि कोरोना 2.0, पहली लहर से ज्यादा खतरनाक साबित होगा। उधर, रविभवन में रेंडम जांच करने टीम खाली हाथ लौटी, क्योंकि व्यापारियों ने सैंपलिंग से इंनकार दिया। जांच में सहयोग नहीं किया। जबकि शनिवार को यहां रेंडम जांच में एक दुकानदार संक्रमित पाया गया था।
अब इन सभी पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए परिजनों, दुकान के स्टाफ और अन्य लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। हालांकि यह थोक मंडी है। पूरे प्रदेश से व्यापारी यहां अनाज लेने पहुंचते हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अपील जारी की है कि जो लोग अनाज मंडी में खरीददारी करने आए थे, वे सतर्कता बरतें। उधर, हर दिन स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों की संयुक्त टीमें बाजारों, मंडियों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जांच करने उतरेंगी।
पत्रिका व्यू: कोरोना जांच में ही बचाव
प्रवेश में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। इससे बचने के प्रमुख उपायों में एक है कोरोना जांच। अगर आपको लक्षण हैं तो तत्काल जांच करवाएं। छिपाए नहीं। खासकर मंडियों, बाजारों और कॉम्प्लेक्स के व्यापारी व दुकानदार, क्योंकि अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो आपसे आपका पत्रिका व्यू: कोरोना जांच में ही बचावप्रवेश में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। इससे बचने के प्रमुख उपायों में एक है कोरोना जांच। अगर आपको लक्षण हैं तो तत्काल जांच करवाएं। छिपाए नहीं। खासकर मंडियों, बाजारों और कॉम्प्लेक्स के व्यापारी व दुकानदार, क्योंकि अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो आपसे आपका परिवार, आपके ग्राहकों को संक्रमण का किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होगा। क्योंकि आपसे रोजाना सैकड़ों लोग संपर्क में आते हैं। आपका कोरोना फ्री रहना व्यापार के लिए, शहर और प्रदेश के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन को जांच में सहयोग दें।
आशंका 100 प्रतिशत सही साबित हो रही
'पत्रिका' ने विशेषज्ञों के हवाले से यह बताया था कि दिवाली में जिस तरह से लोग बाजारों में टूटे, वह कोरोना को न्यौता है। परिणाम 20-22 नवंबर से सामने आएंगे। अब यह आशंका सही साबित हो रही है। इसके लिए जितने जिम्मेदार शासन-प्रशासन है, ठीक उतने ही हम। शासन प्रशासन ने बाजार को खुला छोड़ दिया और हमने-आपने जानबूझकर लापरवाही बरती। खरीददारी करते वक्त न दुकानदारों ने मास्क लगाए न खरीददारों ने। सोशल डिस्टेसिंग की ऐसी धज्जियां उड़ाई गईं कि मानो कोई महामारी थी ही नहीं।
मेरा सबसे अनुरोध है कि जरा भी लक्षण दिखाई दे तो तत्काल कोरोना जांच करवाएं। घरों से तभी निकलें जब जरुरत हो।
जांच में हम सहयोग दें।
-डॉ. मीरा बघेल, सीएमएचओ, रायपुर
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज