scriptछत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 32 नए केस की पहचान, रायपुर में फिर दो पॉजिटिव मरीज मिले | Corona 34 new cases came in Chhattisgarh today, latest update of CG | Patrika News

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 32 नए केस की पहचान, रायपुर में फिर दो पॉजिटिव मरीज मिले

locationरायपुरPublished: May 31, 2020 03:44:00 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 479 जा पहुंचा है। आज फिर 32 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 376 है।

Coronavirus: अहमदाबाद में कोरोना से अब तक 555 मौतें

Coronavirus: अहमदाबाद में कोरोना से अब तक 555 मौतें

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 479 जा पहुंचा है। आज फिर 32 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 376 है।

जानकारी के अनुसार रायपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसके अलावा जशपुर में 16, महासमुंद 12 और कोरबा में 2 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोवल कोरोना वायरस कोविड -19 (COVID-19) के दो कोरोना पॉजिटिव मरीज (एक पुरुष और एक महिला) जिला रायपुर के फाफाडीह , चूनाभट्टी और देवेंद्र नगर में पाए गए हैं।

इससे पहले शनिवार को 32 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमे रायपुर के दो मरीज है। जांजगीर चांपा से बीते दिनों दांत का इलाज करवाने रायपुर आई ट्रांसपोर्ट नगर बिरगांव की 32 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं आंबेडकर अस्पताल कोविड 19 वार्ड में भर्ती चंगोरा भाठा की 37 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। जांजगीर चांपा की महिला को माना में भर्ती करवाया गया है। शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरिया जिले में सर्वाधिक 20 मरीज संक्रमित मिले है।

प्रदेश में अब तक
479 कुल संक्रमित मरीज
376 एक्टिव
102 डिस्चार्ज
01 मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो