scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना के 609 नए केस, बस्तर छोड़ सभी जिले में 50 से कम मिले संक्रमित | Corona Bastar number one in active cases most patients found in 24 hrs | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 609 नए केस, बस्तर छोड़ सभी जिले में 50 से कम मिले संक्रमित

locationरायपुरPublished: Jun 16, 2021 09:35:15 am

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या में रोजाना गिरावट जारी है। प्रदेश में अब सिर्फ 11717 एक्टिव मरीज बचे हुए हैं, जो सोमवार को 12660 थे।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या में रोजाना गिरावट जारी है। प्रदेश में अब सिर्फ 11717 एक्टिव मरीज बचे हुए हैं, जो सोमवार को 12660 थे। बस्तर जिले में सबसे ज्यादा 920 एक्टिव मरीज हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मंगलवार को कोरोना के 609 नए केस मिले हैं, लेकिन राहत की बात है कि बस्तर को छोड़कर सभी जिलों में 50 से कम केस मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Corona को मात दे चुके बच्चे रहें अलर्ट, ठीक हो चुके बच्चों में मंडरा रहा एमआईएस-सी का खतरा!

अस्पतालों व होम आइसोलेशन में रहकर 1494 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 7 जिलों में 8 मौत हुई है। मुंगेली में 2 लोगों ने जान गंवाई है। रायपुर जिले में 42 केस मिले हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 579 पहुंच गई है। बेमेतरा, कबीरधाम और गौरेला-पेंड्रा-मरवारी में दस से कम नए केस मिले हैं। बिलासपुर में एक मौत के साथ आंकड़ा 1200 पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: संक्रमण दर-मृत्यु दर कम, रिकवरी रेट बढ़ा, इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया, बरते ये सावधानियां

पॉजिटिव दर 1.3 फीसदी
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है। मंगलवार को पॉजिटिविटी दर 1.3 फीसदी रही। प्रदेशभर में 44653 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 609 कोरोना सक्रमित मिले।

प्रदेश में अब तक
संक्रमित- 988172
डिस्चार्ज- 963113
एक्टिव- 11717
मौत- 13342
छत्तीसगढ- 987563 आज- 609
रायपुर- 156861 आज- 42

ट्रेंडिंग वीडियो