scriptछत्तीसगढ़ में आज 29 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 81 संक्रमित मरीजों के साथ टॉप पर है यह जिला | Corona biggest blast in Mungeli district Chhattisgarh, 81 corona case | Patrika News

छत्तीसगढ़ में आज 29 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 81 संक्रमित मरीजों के साथ टॉप पर है यह जिला

locationरायपुरPublished: May 28, 2020 09:47:16 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में आज कुल 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिसमे मुंगेली 11, जशपुर से 8, बिलासपुर से 4, कांकेर से 3, रायगढ़ 2 और कोरिया से एक मरीज मिले हैं।

coronavirus_in_mungeli_news.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में आज कुल 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिसमे मुंगेली 11, जशपुर से 8, बिलासपुर से 4, कांकेर से 3, रायगढ़ 2 और कोरिया से एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 315 है, जबकि संक्रमितों की संख्या 398 पहुंच गई है।
https://twitter.com/hashtag/ChhattisgarhFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश के मुंगेली जिले में कोरोना (Corona) का कहर कम नहीं हो रहा है। मुंगेली जिले में गुरुवार को जानलेवा वायरस से संक्रमित 11 लोगों की पहचान की गई। इन्हें मिलाकर मुंगेली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है और इस आंकड़े ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। एक साथ बड़ी संख्या में मरीजों का मिलना अब शुरू हो गया है जो कि प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है।
प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मुंगेली जिले के हैं। स्थिति यह है कि बिलासपुर संभाग ‘कोरोना गढ़’ बनता दिख रहा है, क्योंकि यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 पहुंच गई है, जबकि 165 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या दहाई के आंकड़े में है। अकेले मुंगेली में ही 81 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं।
Coronavirus in Chhattisgarh Today News
सबसे ज्यादा चिंतनीय स्थिति बिलासपुर संभाग की है। मुंगेली में सबसे अधिक 30 कोरोना के मरीज 25 मई को मिले थे, इसके बाद मंगलवार को 23 मरीजों की पहचान हुई। दो दिनों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

प्रदेश के 6 दिनों में रोजाना संक्रमण के आंकड़े
22 मई – 40
23 मई – 44
24 मई – 35
25 मई – 41
26 मई – 68
27 मई – 08

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो