scriptCorona: रायपुर रेलवे स्टेशन में फूटा कोरोना बम, 14 बाबू पॉजिटिव, एक अधिकारी की मौत | Corona bomb exploded at Raipur railway station, 14 clerk positive | Patrika News

Corona: रायपुर रेलवे स्टेशन में फूटा कोरोना बम, 14 बाबू पॉजिटिव, एक अधिकारी की मौत

locationरायपुरPublished: Mar 21, 2021 06:37:09 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– रायपुर रेलवे स्टेशन और डीआरएम ऑफिस में फूटा कोरोना बम- अनारक्षित टिकट सेक्शन के एक अधिकारी की कोरोना से मौत

corona.jpg

covid

रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) और डीआरएम ऑफिस में कोरोना बम (Corona Bomb) फूट गया। डीआरएम ऑफिस में 6 और रायपुर रेलवे स्टेशन में 8 टिकट क्लर्क पॉजिटिव हो चुके हैं। अनारक्षित टिकट सेक्शन के एक अधिकारी की कोरोना से शनिवार को दुखद निधन हो गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे एक निजी हास्पिटल में भर्ती थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ये दो शहर बने कोरोना हॉट सिटी, 5 गुना अधिक रफ्तार से मिल रहे मरीज

इससे पहले रायपुर रेल मंडल कार्यालय के कार्मिक विभाग में कार्यरत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद कर्मचारियों ने कोरोना जांच कराई थी, जिसमें पीआरएस और यूटीएस काउंटर के 10 बाबुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सीबीएस के पद पर कार्यरत थे
रायपुर स्टेशन के टिकट बुकिंग कार्यालय में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर 58 वर्षीय एनआर साहू की कोरोना के कारण मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार को उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: रायपुर में तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना, ये इलाके बन सकते हैं कंटेनमेंट जोन

रेलवे सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने कहा, रेलवे प्रशासन ने कोरोना को लेकर विभाग प्रमुखों को सावधानी बरतने अलर्ट किया है। प्रतिदिन सेनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया गया है। डीआरएम ऑफिस से कुछ कर्मचारियों को शुक्रवार को वर्क फ्राम होम कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो