scriptसंक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, बुधवार को मिले 15157 मरीज | corona cases in chhattisgarh :covid-19 infected figures crossed 8 lakh | Patrika News

संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, बुधवार को मिले 15157 मरीज

locationरायपुरPublished: May 06, 2021 03:23:48 am

Submitted by:

CG Desk

Corona Cases in Chhattisgarh : एक कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है…, सिर्फ 9774 हुए डिस्चार्ज और 253 मरीज की चली गई जान .
 

corona cases in chhattisgarh

संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, बुधवार को मिले 15157 मरीज

रायपुर . प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जो धीमी पकड़ी दिख रही थी, उसने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब लगातार 15 हजार से अधिक मरीज रिपोर्ट होते ही चले जा रहे हैं। बुधवार को 15,157 मरीजों के रिपोर्ट होते ही संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख पार जा पहुंचा है। जिसका कोई अनुमान नहीं लगाया गया था।
बुधवार को सबसे ज्यादा 1279 मरीज कोरबा में तो वहीं लगातार बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर चांपा जैसे छोटे जिलों में हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं, जो सरकार की परेशानियां बढ़ा रहा है। क्योंकि इन जिलों में संसाधनों की भारी कमी है।
यह भी पढ़ें

रायपुर में 17 मई तक लॉकडाउन, पांच बजे तक मिलेगी जरुरी वस्तुएं

उधर, प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन 250 से अधिक मौतें रिपोर्ट ही रही हैं। बुधवार को 253 मौतें हुईं, जिनमें 145 मरीज सिर्फ कोरोना संक्रमित थे। अब तक यह बीमारी 9738 मरीजों को निगल चुकी है।
बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 64 मौतें रायपुर में रिपोर्ट हुईं। आंध्रप्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सीमाओं पर कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में दूसरी लहर फिर तेज, संक्रमितों की संख्या 8,00,000 पार

अब एक्टिव मरीज कोरोना काल में सबसे ज्यादा-
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 129211 जा पहुंची है, जो समूचे कोरोना काल में सर्वाधिक है। इससे पहले 19 अप्रैल को सर्वाधिक आंकड़ा 129000 पहुंचा था, और वह लुढ़कता हुआ 1.18 पर जा पहुंचा था। मगर, इसमें भी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
रायपुर, दुर्ग में 1000 से कम मरीज रिपोर्ट होने शुरू- प्रदेश की राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले में अब 1000 से कम मरीज रिपोर्ट होने शुरू हो गए हैं। रायपुर में बुधवार को लंबे समय के बाद 916 मरीज मिले। जो अच्छे संकेत हैं।
————————————–
कुल संक्रमित- 802643
एक्टिव- 129211

डिस्चार्ज- 663694
मौतें- 9738

टेस्ट- 59,847

रायपुर- 916- 145395
छत्तीसगढ़- 15157- 787486

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में 18 + के टीकाकरण पर रोक, इधर संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 18 लाख के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो