scriptCG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले: 24 घंटे में मिले 38 मरीज, सबसे अधिक 11 रायगढ़ में हुए रिपोर्ट | Corona cases increasing again in Chhattisgarh: 38 cases found in 24 hr | Patrika News

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले: 24 घंटे में मिले 38 मरीज, सबसे अधिक 11 रायगढ़ में हुए रिपोर्ट

locationरायपुरPublished: Nov 25, 2021 10:18:13 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से रोजाना 30 से अधिक कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। गुरुवार को 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, इनमें से सर्वाधिक 11 मरीज रायगढ़ में रिपोर्ट हुए।

Korba Corona News

कोरबा में एक्टिव मरीज 8 हजार के करीब, पांच दिन में ही आए साढ़े पांच हजार केस

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से रोजाना 30 से अधिक कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। गुरुवार को 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, इनमें से सर्वाधिक 11 मरीज रायगढ़ में रिपोर्ट हुए। 6 मरीज रायपुर, 4 धमतरी, 4 महासमुंद और 3 दुर्ग में मिले। स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय यह बना हुआ है कि राजधानी रायपुर से लगे हुए जिलों में संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है। उधर, 36 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 312 है। 5 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य है।

प्रदेश में फिर से बढ़ी रफ्तार
छत्तीसगढ़ में बीते 10-12 दिनों से कोरोना टीकाकरण की रफ्तार में इजाफा हुआ है। रोजाना औसतन 1 लाख से अधिक डोज लग रहे हैं। गुरुवार को 1.10 लाख से अधिक डोज लगे। यही वजह है कि 18 से अधिक आयुवर्ग के लक्षित नागरिकों में से 88 प्रतिशत को पहला डोज लग चुका है। अगले, 2-3 दिन में यह आंकड़ा 90 प्रतिशत को पार भी कर सकता है। मगर, बड़ा सवाल यह है कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने के पीछे क्या वजह है?

दरअसल, केंद्र सरकार ने राज्यों को नवंबर में 100 प्रतिशत आबादी को पहला डोज लगाने का लक्ष्य दिया है। नवंबर की शुरुआत में केंद्र ने प्लान भी भेजा। इसके तहत घर-घर दस्तक दी जा रही है, छूटे हुए लोगों को प्रोत्साहित करके टीकाकरण केंद्रों तक लाया जा रहा है। गांव के सरपंचों से लेकर वार्ड पार्षदों और ऐसे व्यक्तियों का चयन किया जा रहा है जिनकी बात लोग सुनते हैं, उन सभी को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। यही वजह है कि आंकड़े बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सावधान! दोनों डोज के बाद बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हो रहीं मौतें, डॉक्टरों ने बताई ये खतरनाक वजह

50 प्रतिशत के करीब दोनों डोज लगवाने वालों का आंकड़ा
प्रदेश में वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 47 प्रतिशत से अधिक जा पहुंचा है। बहुत मुमकिन है कि अगले हफ्ते तक यह आंकड़ा 50 प्रतिशत के पार पहुंच जाए। यानी आधी आबादी फुल वैक्सीनेटेड हो जाएगी।

रायपुर- 6- 158163, छत्तीसगढ़- 38- 1006673

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 10,06,73
डिस्चार्ज- 9,92,768
एक्टिव- 312
मौतें- 13593
जांच- 26,226

यह भी पढ़ें: रात में बार-बार टॉयलेट आना इन गंभीर बीमारियों का है संकेत, हल्के में न लें, रखें इन बातों का ध्यान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो