scriptभूपेश सरकार की कोरोना के खिलाफ कुशल प्रबंधन के कायल हुई केंद्र, थपथपाई छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ | Corona: Central government convinced of Bhupesh's efficient management | Patrika News

भूपेश सरकार की कोरोना के खिलाफ कुशल प्रबंधन के कायल हुई केंद्र, थपथपाई छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ

locationरायपुरPublished: Apr 07, 2020 01:05:52 am

Submitted by:

bhemendra yadav

कोरोना से निपटने छत्तीसगढ़ टॉप 10 में, अभी तक 10 में 9 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज

भूपेश सरकार की कोरोना के खिलाफ कुशल प्रबंधन के कायल हुई केंद्र, थपथपाई छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ

भूपेश सरकार की कोरोना के खिलाफ कुशल प्रबंधन के कायल हुई केंद्र, थपथपाई छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ

रायपुर . छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की कोरोना के खिलाफ कुशल प्रबंधन को देखकर एक बार फिर केंद्र सरकार ने जमकर तारीफ की। दरअसल नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के प्रबंधन में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 10 राज्यों में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और निर्देशन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस दिशा में प्रभावी कदमों को केंद्र सरकार ने जमकर प्रशंसा की।
Read this story: भूपेश बघेल ने रामविलास पासवान को लिखा पत्र, चावल उपार्जन की मात्रा 31.11 लाख मीट्रिक टन करने का किया अनुरोध

वीडियो कांफ्रेंसिंग से की गई समीक्षा
भारत सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गौबा द्वारा आज सभी राज्यों के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा देश के 730 जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 वायरस की रोकथाम तथा नियंत्रण की रणनीति के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लिया।

Read this story: भूपेश ने मोदी से की 3 माह की मनरेगा के लिए 1016 करोड़ रूपए की मांग

केंद्र सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण तथा रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में लगातार टेस्ट किए गए है। जिसमें अभी तक 10 केश पॉजिटिव पाए गए है इसमें 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपेंट (पी.पी.ई.) किट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

Read this story: गजब! यहाँ डेविड और कोरोना बने भाई-बहन, जानें कारण…

क्वारंटिन की सुविधा बढ़ाने तथा सोशल डिस्टेसिंग पर भी जोर
केबिनेट सचिव द्वारा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किए जाने की आवश्यकता बताई गई तथा यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तबलीगी जमात मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से भारत के विभिन्न राज्यों और जिलों में गए तबलीगी जमात के व्यक्तियों पर ध्यान देने पर जोर दिया गया। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं ईलाज हेतु अधिक से अधिक संख्या में डेडीकेटेड हॉस्पिटल/यूनिट बनाने के निर्देश भी दिए गए है। क्वारंटिन की सुविधा बढ़ाने तथा सोशल डिस्टेसिंग पर भी जोर दिया गया।

Read this story: coronavirus : आयुष मंत्रालय की सलाह : पियो गर्म पानी, हल्‍दी वाला दूध, खाओ च्‍यवनप्राश और करो योग

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ देशभर में टॉप-10 में

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट-2005 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देश का पालन करने के निर्देश दिए गए। केबिनेट सचिव द्वारा इस महामारी के नियंत्रण हेतु 15 दिन और अच्छे से कार्य किए जाने की आश्यकता बताई गई । फिलहाल कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु किए गए उपायों में छत्तीसगढ़ देश में टॉप-10 में है। छत्तीसगढ़ की इस व्यवस्था को देखते हुए वीडियों कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के कार्य की जमकर प्रशंसा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो