कोरोना पर नियंत्रण की ओर बढ़ता प्रदेश, 5 महीने बाद 24 घंटे में सिर्फ मिले 323 मरीज
- कोरोना पर नियंत्रण की ओर बढ़ता प्रदेश
- 24 घंटे में 261 स्वस्थ हुए, 7 की मौत

रायपुर. प्रदेश अब कोरोना पर नियंत्रण की तरफ बढ़ रहा है। इसके प्रमाण हैं आंकड़े। 5 महीने 17 दिन बाद प्रदेश में 350 से कम मरीज रिपोर्ट हुए। 31 जुलाई 2020 को 336 मरीज मिले रिपोर्ट हुए थे, यह कोरोना वायरस के फैलाव का समय था। इसके बाद तो कभी आंकड़े इससे कम नहीं हुई और बढ़ते हुए अधिकतम 3,850 तक जा पहुंचे थे। मगर, 17 जनवरी 2021 को 323 मरीज मिले, ये इसमें गिरावट का दौर है। हालांकि 14,147 टेस्ट ही हुए। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग ही टेस्ट करवाने नहीं आ रहे हैं।
आंख में मिर्ची पाउडर छिड़कर नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े 31 लाख लूटे, वारदात CCTV में कैद
रविवार को 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से सिर्फ 0.1 प्रतिशत ही कम है। राजधानी रायपुर में सिर्फ 54 मरीज रिपोर्ट हुए, यह आंकड़ा भी राहत देने वाला है। महीनों बाद 28 जिले में सर्वाधिक 54 मरीज रायपुर में मिले। मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बस्तर, कोंडागांव और नारायणपुर में सिर्फ 1-1 मरीज रिपोर्ट हुए।
छत्तीसगढ़ में टीकाकरण के पहले दिन सुकमा में सर्वाधिक 87 प्रतिशत, बलरामपुर में सबसे कम 36 प्रतिशत
मौतें भी कम हुईं
रविवार को प्रदेश में 6 मौतें रिपोर्ट हुईं, जिनमें से एक मरीज की मौत सिर्फ कोरोना की वजह से हुई, जबकि बाकि अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। बीते दिनों हुई मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि रविवार को हुई।
नहीं आई पुणे से रिपोर्ट- 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे 6 मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सैंपल स्ट्रेन जांच के लिए एम्स के जरिए 24 दिसंबर को पुणे लैब भेजे गए थे। मगर, 25 दिन बाद भी नहीं आई है। इन सभी मरीजों की एम्स से छुट्टी हो चुकी है।
जिला- 16 जनवरी- 17 जनवरी
रायपुर- 55,100- 52
छत्तीसगढ़- 2,93,178- 323
कुल संक्रमित- 2,93,501
एक्टिव- 6,832
डिस्चार्ज- 2,83,111
मौतें- 3,558
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज