scriptकोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने खुद ही बन गए है डॉक्टर, इम्यूनिटी बूस्टर बाजार में आया बूम | Corona: Doctors have become self-enhancing doctors, boom market | Patrika News

कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने खुद ही बन गए है डॉक्टर, इम्यूनिटी बूस्टर बाजार में आया बूम

locationरायपुरPublished: Aug 11, 2020 01:22:15 am

Submitted by:

bhemendra yadav

कोई आयुर्वेदिक नुस्खा अपना रहा तो कोई विटामिन की गोलियां और जूस पीकर इम्यूनिटी बढ़ा रहा है। मेडिकल स्टोर संचालक भी मानते हैं कि इन दिनों आयुर्वेदिक औषधियों, काढ़ा और विटामिन सी और डी की गोलियों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है।

कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने खुद ही बन गए है डॉक्टर, इम्यूनिटी बूस्टर बाजार में आया बूम

कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने खुद ही बन गए है डॉक्टर, इम्यूनिटी बूस्टर बाजार में आया बूम

रायपुर. कोरोना काल में हर जागरूक व्यक्ति खुद ही डॉक्टर बन गया है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। कोई आयुर्वेदिक नुस्खा अपना रहा तो कोई विटामिन की गोलियां और जूस पीकर इम्यूनिटी बढ़ा रहा है। मेडिकल स्टोर संचालक भी मानते हैं कि इन दिनों आयुर्वेदिक औषधियों, काढ़ा और विटामिन सी और डी की गोलियों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग आयुष काढ़ा, गिलोय, अश्वगंधा, हल्दी की गोलियां, तुलसी ड्रॉप और च्वयनप्राश का इस्तेमाल रोज कर रहे हैं। यही नहीं विटामिन सी और डी की गोलियों की खपत भी आम दिनों की तुलना में दस गुना बढ़ गई है। लोग टॉफी की तरह चबाकर खाने वाली गोलियां ज्यादा मांग रहे हैं। इसके अलावा बाजार में एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, त्रिफला, आंवला जूस की बड़ी रेंज और वेरायटी उपलब्ध हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो