scriptकोरोना इफैक्ट : चार दिन के भीतर मुख्यमंत्री सहायता कोष में पहुंचा 91 लाख का दान | Corona Effect: Donation of 91 lakhs to Chief Minister's Support Fund w | Patrika News

कोरोना इफैक्ट : चार दिन के भीतर मुख्यमंत्री सहायता कोष में पहुंचा 91 लाख का दान

locationरायपुरPublished: Mar 28, 2020 05:36:02 pm

Submitted by:

ramendra singh

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 24 मार्च से शुरू हुई है मुहिम मंत्री-विधायको से लेकर आमजन ने किया योगदान

कोरोना इफैक्ट : चार दिन के भीतर मुख्यमंत्री सहायता कोष में पहुंचा 91 लाख का दान

कोरोना इफैक्ट : चार दिन के भीतर मुख्यमंत्री सहायता कोष में पहुंचा 91 लाख का दान

रायपुर. कोरोना वायरस की वजह से पैदा स्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान में तेजी आई है. पिछले 4 दिनों में ही इस कोष में 91 लाख 33 हजार 325 रुपए आ चुके हैं. कोरोना संकट के लिए 24 मार्च को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान लेने की शुरुआत हुई. पहले दिन इस खाते में 3 लाख 21 हजार 545 रुपए आए. 25 मार्च को खाते में 22 लाख 95 हजार 167 रुपए आ गए. 26 मार्च को दान का आंकड़ा 33 लाख 4 हजार 624 रुपए तक पहुँच गया. 27 मार्च को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 32 लाख 11 हजार 989 की मदद पहुंची है. इस कोष में मंत्री-विधायकों के साथ सरकारी कर्मचारी, पुलिसकर्मी, उद्योगपतियों ने भी योगदान किया है.
मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि वो इस संकट की घड़ी में दैनिक वेतनभोगी मजदूरों और जरूरतमंदों की आगे आकर मदद करें। इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में आवश्यक सहयोग राशि प्रदान की जा सकती है। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 30198873179, 30198873179, एसबीआई एन 0004286 पर यह सहयोग राशि जमा की जा सकती है। इसके साथ यूपीआई और बार कोड को स्कैन करके भी लोग सहायता राशि आसानी से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो