रायपुर

राजधानी रायपुर मेंं कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 205 संक्रमित

अनलॉक डाउन के दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की बाढ़ आ गई। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 352 लोगों में वायरस की पहचान हुई, जिनमें सर्वाधिक 211 मरीज रायपुर जिले से हैं।

रायपुरJul 24, 2020 / 01:36 am

Dinesh Kumar

राजधानी रायपुर मेंं कोरोना विस्फोट, कोरोना 24 घंटे में रायपुर से मिले 205 संक्रमित

प्रदेश में अब तक
6,351- कुल संक्रमित
1944- एक्टिव
4377- डिस्चार्ज
30- मौत

23 जुलाई को इन जिलों में मिले मरीज
रायपुर 205, कबीरधाम 34, कांकेर 20, राजनांदगांव 17, मुंगेली 16, जांजगीर चांपा 12, बस्तर 10, बिलासपुर 06, दुर्ग 05, नारायणपुर 04, गरियाबंद 04, कोरिया 03, जशपुर 02, बालोद 01, धमतरी 01, बलौदाबाजार 01, महासमुंद 01, सरगुजा 01, कोंडागांव 01, दंतेवाड़ा 01, बीजापुर 01 (कुल- 352)
घबराएं नहीं, डरें-
विशेषज्ञों का कहना है कि केस बढ़ रहे हैं इससे घबराने की जरुरत नहीं है। अच्छा है संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो जा रही है। मगर, डरें क्योंकि कोरोना आपको भी अपनी चपेट में ले सकता है।- लॉक डाउन के पहले दिन 6000 सैंपलिंग, दूसरे दिन ब्लॉस्ट
रायपुर कलेक्टर डॉ. भारतीदासन बोले- इंडोर स्टेडियम तैयार, जरुरत पडऩे पर करेंगे इस्तेमाल

रायपुर में 1613 मरीज पॉजिटिव, 895 एक्टिव और 10 मौतें
छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले 352 संक्रमित


रायपुर. अनलॉक डाउन के दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की बाढ़ आ गई। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 352 लोगों में वायरस की पहचान हुई, जिनमें सर्वाधिक 211 मरीज रायपुर जिले से हैं। पहली बार प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 250, 300 नहीं 350 का आंकड़ा पार किया है। तो वहीं बीते 24 घंटे में ही चार लोग कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गए। इनमें बीएसपी भिलाई का 30 वर्षीय जवान और तीन बुजुर्ग रायपुर से हैं। प्रदेश में अब कोरोना वायरस पूरी तरह से अनियंत्रित हो चुका है। नियंत्रण का एक ही विकल्प है संपूर्ण और सख्ती के साथ लॉक डाउन।
गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में 352 लोगों की पुष्टि के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 6,351 जा पहुंचा। 1,944 एक्टिव मरीज हैं। अब प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ङ्क्षचता इसलिए बढ़ा दी है क्योंकि कभी भी बेड की अतिरिक्त आवश्यकता पड़ सकती है। वर्तमान में सरकारी केंद्रों में 12,000 बेड आरक्षित हैं। उधर, रायपुर में सदाणी दरवार से 15 लोग पॉजिटिव मिले हैं। तो वहीं कोतवाली सीएसपी का ड्राइवर, पांच हेल्थ केयर वर्कर, पुलिस जवान, बैंक कर्मी, सेल्स टैक्स ऑफिसर भी संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि रायपुर में लॉक डाउन के पहले दिन 6042 लोगों की सैंपलिंग की गई थी, जिनमे 1400 लोग रायपुर जिले से थे। इसके नतीजे दूसरे दिन आए। अब लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी।।
दुर्ग में 2 नाई से 32 संक्रमित-
दुर्ग के पंडरिया क्षेत्र में दो नाई के पॉजिटिव आने के बाद इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाई गई। जिसमें 132 लोगों की पहचान हुई। इनमें से पहली रिपोर्ट में 32 संक्रमित पाए गए हैं।

Home / Raipur / राजधानी रायपुर मेंं कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 205 संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.