रायपुर

कोरोना हॉटस्पॉट की सूची जारी, कलेक्टर ने कि ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील

जिला प्रशासन ने रायपुर के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची जारी कर उन क्षेत्रों में अनावश्यक जाने से बचने की अपील की है।

रायपुरSep 19, 2020 / 08:21 am

Bhawna Chaudhary

कोरोना हॉटस्पॉट की सूची जारी, कलेक्टर ने कि ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील

रायपुर. जिला प्रशासन ने रायपुर के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची जारी कर उन क्षेत्रों में अनावश्यक जाने से बचने की अपील की है। कलेक्टर ने बताया कि इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सर्विलांस दलों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है और विशेष रूप से सेनिटाइज करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करने की अपील भी की है।

आपातकालीन सेवा के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आपातकालीन सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर आमजनों को संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दवाएं, स्वास्थ्य जांच, परिवहन व किसी भी तरह की आपात स्थितियों के लिए जारी नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है। होम आइसोलेशन सहायता के लिए

75661-00283, कलेक्टर कार्यालय आपातकालीन सहायता केंद्र 0771-2445785 और दक्ष कमांड सेंटर आपातकालीन सहायता केंद्र 0771-4320202 में आमजन संपर्क कर सकते हैं।

जोन 01- संतोषी नगर, डब्ल्यू. आर.एस. कॉलोनी, खमतराई, शिवानंद नगर सेक्टर-1, 2, झंडा चौक।

जोन क्रमांक 02- देवेन्द्र नगर सेक्टर-1, 2, पारस नगर, गुढियारी, साहू पारा, मंगल बाजार. जवाहर नगर, राठौर चौक, तेलघानी नाका, नहर पारा।

जोन क्रमांक 06-भटगांव ढेबर सिटी, साई मंदिर, पुलिस लाइन, जनता कॉलोनी, टिकरापारा संजय नगर।

जोन क्रमांक 07-आमानाका, कुकुरबेड़ा, कोटा, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी।

जोन क्रमांक 08-कबीर नगर, रोटरी नगर, टाटीबंध, अयप्पा मंदिर, शिव मंदिर।

जोन क्रमांक 09-मोवा, एकता चौक, दुबे कॉलोनी, शिव नगर, खम्हारडीह, गायत्री नगर।

जोन क्रमांक- 10 अमलीडीह महावीर नगर ।

Home / Raipur / कोरोना हॉटस्पॉट की सूची जारी, कलेक्टर ने कि ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.