प्रदेश में 960 लोगों में कोरोना की पहचान, 15 की मौत
- कुल संक्रमित- 287556
- एक्टिव- 9045
- डिस्चार्ज- 275042
- मौतें- 3469
- बीते 24 घंटे में 759 स्वस्थ हुए

रायपुर. प्रदेश में शुक्रवार को 960 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई। इनमें सबसे ज्यादा मरीज एक बार फिर रायपुर में दर्ज हुए, जिनकी संख्या 170 रही। तो वहीं 759 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2.75 लाख का आंकड़ा पार कर गया। इन आंकड़ों की वजह से ही रिकवरी रेट 95.6 प्रतिशत से अधिक जा पहुंचा है। मगर, प्रदेश में मौतों का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज जानें जा रही हैं। बीते 24 घंटे में 11 और पूर्व की 4 मौतों शुक्रवार को दर्ज हुईं। इनमें 3-3 मौतें रायपुर और बिलासपुर में हुईं। अब तक 3469 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। उधर, एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर 9 हजार का आंकड़ा पार कर गई जो गुरुवार को ही 9 हजार से नीचे पहुंची थी।
---------------------------------------
जिला- 7 जनवरी- 8 जनवरी
रायपुर- 53,882- 170
छत्तीसगढ़- 2,86,596- 960
छत्तीसगढ़ कॉलेज बना वाई फाई जोन, महाविद्यालय ने बनाया खुद का एप
खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में चाचा ने भतीजे को मारा चाकू
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज