scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, सिर्फ एक दिन में आए 40 मरीज, 110 हुए एक्टिव केस | Corona in CG Chhattisgarh records highest Corona case count in one day | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, सिर्फ एक दिन में आए 40 मरीज, 110 हुए एक्टिव केस

locationरायपुरPublished: May 23, 2020 10:52:01 am

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 172 जा पहुंचा है। शुक्रवार को मिले में 40 नए मरीज मिले, जिनमें अधिकांश मजदूर हैं।

corona_blast_news.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 172 जा पहुंचा है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जारी अलग-अलग रिपोर्ट में 40 नए मरीज मिले, जिनमें अधिकांश मजदूर हैं। इससे पहले 17 मई को एक दिन में सर्वाधिक 25 मरीज मिले थे। जिस गति से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे शासन-प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है। कोरोना का फेज दो (मजदूरों की वापसी के बाद) खतरनाक साबित हो रहा है।
शुक्रवार को 12 जिलों में संक्रमित मरीज मिले, इनमें कांकेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर भी शामिल है, जिसकी रिपोर्ट ने कांकेर में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि यहां डाटा एंट्री ऑपरेटर सीएमएचओ के तो संपर्क में था ही कई बैठकों में भी मौजूद था। इतना ही नहीं 21 मई को इसकी ड्यूटी जिला अस्पताल कांकेर से जिला कोरोना कंट्रोल रूम में लगा दी गई थी। जहां यह कई स्टाफ के संपर्क में आया। अब सभी दहशत में हैं।
पत्रिका सूत्रों के मुताबिक डाटा एंट्री ऑपरेटर को 13 मई को गले में खरास की शिकायत हुई। जिसके बाद उसने सैंपल दिए। मगर हैरान करने वाली बात यह है कि रिपोर्ट पूरे दस दिनों बाद 22 मई को आई। इस दौरान वह अपनी पत्नी को लेकर धमतरी गया, जहां एक डॉक्टर की क्लीनिक में जांच करवाई। इस दौरान बताया जा रहा है कि वह अपने कई रिश्तेदारों के यहां भी गया। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की टीम अब उसकी कांटेक्ट रेसिंग में जुट गई है। सूची 100 पार कर चुकी है।
उधर, कांकेर कोरोना कंट्रोल रूम सील कर दिया गया है। प्राइमरी कांटेक्ट वालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के संक्रमण का सोर्स धमतरी का क्लीनिक हो सकता है। इस बीच राज्य के लिहाज से अच्छी खबर यह रही कि बिलासपुर कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती जांजगीर चांपा के 3 मरीज ठीक हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो