scriptछत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, 15 जिलों में मिले 98 नए मरीज, 19 रायपुर से | Corona infected patients increasing in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, 15 जिलों में मिले 98 नए मरीज, 19 रायपुर से

locationरायपुरPublished: Jul 07, 2020 01:32:20 am

Submitted by:

Dinesh Kumar

प्रदेश में सोमवार को रायपुर समेत 15 जिलों में 92 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस, यूएसएस व किर्गिस्तान से लौटे छात्र, मैनेजर, सफाईकर्मी आदि शामिल हैं।

cg news

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, 15 जिलों में मिले 98 नए मरीज, 19 रायपुर से

– रायपुर में तेजी से बढ़ रहा संक्रमित मरीजों का ग्राफ

– प्रदेश में 24 घंटे में 66 डिस्चार्ज होकर घर लौटे

रायपुर. प्रदेश में सोमवार को रायपुर समेत 15 जिलों में 92 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस, यूएसएस व किर्गिस्तान से लौटे छात्र, मैनेजर, सफाईकर्मी आदि शामिल हैं। नए मरीजों के साथ रायपुर में संक्रमितों की संख्या 446 पहुंच गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ में आंकड़ा 3305 हो गया है। जबकि, एक्टिव केस 647 है। 24 घंटे में विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों से 66 डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक 2644 संक्रमित स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। रविवार की देर रात रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में 6 मरीज मिले थे। रायपुर में प्रतिदिन नए मरीज मिलने का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इस माह के गत पांच दिनों में ही 105 मरीज मिल चुके हैं। शहर में सोमवार को जो मरीज मिले हैं उनमें 4 पुलिस स्टॉफ, 4 छात्र, एक डॉक्टर, एक मैनेजर, 2 स्वास्थ्य कर्मचारी व अन्य शािमल हैं। राजधानी के बाद राजनांदगांव जिले में संक्रमितों की बढऩे की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां पर मरीजों की संख्या 320 पहुंच गया है, जिसमें से 279 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरबा में मरीजो की संख्या 323 है, जिसमें से सिर्फ 19 एक्टिव केस हैं। धमतरी, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में एक भी कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक्टिव मरीजों के साथ-साथ डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, जो राहत की बात है।
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित-3305

एक्टिव-647
डिस्चार्ज-2644

मौत-14

सोमवार को मिले मरीज

राजनांदगांव-21
रायपुर-18

जगदलपुर-17
बलौदाबाजार-08

बिलासपुर-07
सूरजपुर-06

जांजगीर.चांपा-05
बेमेतरा-03

दुर्ग-01
महासमुंद-01

कोरबा-01
बलरामपुर-01

सरगुजा-01
दंतेवाड़ा-01

नारायणपुर-01

5 जुलाई की देर रात मिले मरीज
रायपुर-01
कोरबा-03
बिलासपुर-02

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो