रायपुर

खतरा बरकरार: प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव मरीज 3,100 के पार

सावधान रहें: – 16 फरवरी को 2,905 रह गए थे एक्टिव मरीज, 4 दिन में 197 बढ़ेकेंद्र की रिपोर्ट: पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और एमपी में बढ़ रहा कोरोना
कुल संक्रमित- 3,10,732एक्टिव- 3,102डिस्चार्ज- 3,03,835मौतें- 3,795
 

रायपुरFeb 20, 2021 / 11:46 pm

CG Desk

corona updates: दोस्त को बीमार होने पर छोड़ने गया तो हुआ कोरोना पॉजिटिव, गांव में लगाया कर्फ्यू

रायपुर. प्रदेश में एक्विट मरीजों की संख्या एक बार फिर बढऩी शुरू हो चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि 16 फरवरी को 2,905 एक्टिव मरीज रह गए थे, मगर 4 दिनों में इनकी संख्या में 197 का इजाफा हुआ है। आंकड़ा फिर से 3,100 के पार जा पहुंचा है। स्पष्ट है कि खतरा टला नहीं है, तो यह संक्रमण की पुन: दस्तक है?
शनिवार को प्रदेश में 263 मरीजों की पहचान हुई, जबकि 143 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। मगर, बीते 4-5 दिनों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या की तुलना में मिलने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। रायपुर, दुर्ग में लगातार मरीज मिल रहे हैं। रायपुर में जहां 951 एक्टिव मरीज हैं, तो वहीं दुर्ग जिले में 875 मरीज। उधर, बीते 24 घंटे में मौतों के आंकड़े में कमी आई है। राजनांदगांव और रायपुर में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है।
कैसे घटे और फिर बढ़े एक्टिव मरीज-
तारीख- एक्टिव केस

11 फरवरी- 3475
12 फरवरी- 3287

13 फरवरी- 3255
14 फरवरी- 3258

15 फरवरी- 3039
16 फरवरी- 2905

17 फरवरी- 3009
18 फरवरी- 3005

19 फरवरी- 3039
20 फरवरी- 3102
लापरवाही पड़ सकती है भारी-

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के पीछे हमारी-आपकी लापरवाही ही वजह है। मास्क का इस्तेमाल नहीं हो रहा, सोशल डिस्टेसिंग हम भूल चुके हैं। हाथ सेनिटाइज भी नहीं कर रहे। याद रहे, इन गाइड-लाइन से ही हम कोरोना से बच सकते हैं। ध्यान रहे, हमारी लापरवाही ही हमें दोबारा खतरे में डालेगी।
पड़ोसी राज्यों में खतरा-
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज बढऩे लगे हैं। इन राज्यों से छत्तीसगढ़ में लोगों की आवाजाही अधिक होती है। इसलिए खतरा अधिक है। भारत सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मरीज बढ़ रहे हैं। सर्तकता जरूर है।
सभी निर्देश पूर्ववत: हैं। इतना जरूर है कि अब बाहर से आने वालों पर विशेष रखने की आवश्यकता है। क्योंकि पड़ोसी राज्यों में केस बढ़े हैं।
डॉ. सुभाष पांडेय, प्रवक्ता एवं संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य विभाग
—————————
रायपुर- 75- 55,009

छत्तीसगढ़- 263- 310469

Home / Raipur / खतरा बरकरार: प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव मरीज 3,100 के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.