scriptCG Corona Update: छत्तीसगढ़ में जांच 50 प्रतिशत कम हुई और कोरोना संक्रमण दर 3 प्रतिशत बढ़ी | Corona infection rate increased by 3 percent in Chhattisgarh | Patrika News

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में जांच 50 प्रतिशत कम हुई और कोरोना संक्रमण दर 3 प्रतिशत बढ़ी

locationरायपुरPublished: Jan 27, 2022 12:31:24 am

Submitted by:

Ashish Gupta

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर बीते पांच दिनों में 3.73 प्रतिशत बढ़ गई है, लेकिन जांच में लगातार कमी की जा रही है। 19 जनवरी को 54 हजार 600 सैम्पलों की जांच की गई थी। इस तारीख को संक्रमण दर 10.30 थी।

Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज को होम आइसोलेशन के लिए पंजीयन जरुरी

Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज को होम आइसोलेशन के लिए पंजीयन जरुरी

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर बीते पांच दिनों में 3.73 प्रतिशत बढ़ गई है, लेकिन जांच में लगातार कमी की जा रही है। 19 जनवरी को 54 हजार 600 सैम्पलों की जांच की गई थी। इस तारीख को संक्रमण दर 10.30 थी। 23 जनवरी को कुल टेस्ट 27 हजार 377 हुए और 14.03 संक्रमण दर दर्ज की गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि लगातार संक्रमण दर बढ़ने के बावजूद जांच आधी कर दी गई। जबकि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि आरटीपीसीआर जांच प्रदेश भर में केवल 14 लैब में हो रही है। जहां पर सिर्फ 10 हजार 500 सैंपल जांच की क्षमता है। इसकी वजह से तीन-चार दिन में जांच रिपोर्ट लोगों को मिल रही है। यह भी देखने को मिला है कि जिन लोगों का एंटीजन जांच निगेटिव मिला, बाद में उनकी आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव मिल रही है।

सैंपल बढ़ेंगे तो रिपोर्ट आने में होगी देरी
ऑमीक्रॉन जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैम्पल भुवनेश्वर भेजा जा रहा है, जहां 15 दिन से पहले रिपोर्ट नहीं आती है। रायपुर में दो सरकारी और तीन निजी क्षेत्र लैब में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। जैसे-जैसे सैंपल की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे जांच रिपोर्ट आने की अवधि बढ़ती जाएगी। इस वजह से सैंपल लेना ही कम कर दिया गया है। कई जिले ऐसे हैं जो दूसरे जिलों की लैब के सहारे हैं। उन जिलों में अधिकतर जांच एंटीजन किट से हो रही है।

यहां हो रही आरटीपीसीआर जांच
राजधानी के एम्स और 9 मेडिकल कॉलेजों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, महासमुंद, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और कांकेर के वॉयरोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर जांच हो रही है। बैकुंठपुर में एक लैब में टेस्ट किया जा रहा है। प्रदेश में तीन निजी अस्पतालों की लैब में आटीपीसीआर जांच की मान्यता दी गई है। इस तरह कुल 10 हजार 500 नमूनों की ही जांच क्षमता है।

यहां जांच के लिए हो रही है तैयारी
प्रदेश के पांच जिलों में लैब का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें जशपुर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, दुर्ग और जांजगीर में वायरोलॉजी लैब निर्माण चल रहा है। जिसके लिए सीजीएमएससी उपकरण खरीदी की प्रक्रिया कर रही है। अभी प्रदेश में एंटीजन, आरटीपीसीआर के अलावा ट्रू-नॉट मशीनों से जांच हो रही है।

आंकड़ों पर एक नजर
23 जनवरी को कुल टेस्ट, 27 हजार 377, संक्रमण दर 14.03, 3 हजार 841 संक्रमित
22 जनवरी को कुल टेस्ट, 48 हजार 128, संक्रमण दर 11.76, 5 हजार 661 संक्रमित
21 जनवरी को कुल टेस्ट, 47 हजार 124, संक्रमण दर 10.67, 5 हजार 029 संक्रमित
20 जनवरी को कुल टेस्ट, 52 हजार 411, संक्रमण दर 10.78, 5 हजार 649 संक्रमित
19 जनवरी को कुल टेस्ट, 54 हजार 600, संक्रमण दर 10.30, 5 हजार 625 संक्रमित
18 जनवरी को कुल टेस्ट, 50 हजार 258, संक्रमण दर 11.17, 5 हजार 614 संक्रमित
17 जनवरी को कुल टेस्ट, 38 हजार 064, संक्रमण दर 12.02, 4 हजार 574 संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो