scriptकोरोना कोहराम : 24 घंटे में 109 मौतें, रायपुर में 53 | Corona Kohram: 109 deaths in 24 hours, 53 in Raipur | Patrika News

कोरोना कोहराम : 24 घंटे में 109 मौतें, रायपुर में 53

locationरायपुरPublished: Apr 14, 2021 01:35:10 am

Submitted by:

ramendra singh

15121 : प्रदेश में मिले नए पॉजिटिव
4168 : रायपुर में मिले नए पॉजिटिव100000 : प्रदेश में एक्टिव मरीज
– राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और आईपीएस रतनलाल डांगी भी संक्रमित
छत्तीसगढ़ में अब तककुल संक्रमित-471994
डिस्चार्ज-357668एक्टिव-109139
मौत-5187

कोरोना कोहराम : 24 घंटे में 109 मौतें, रायपुर में 53

कोरोना कोहराम : 24 घंटे में 109 मौतें, रायपुर में 53

रायपुर. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। मंगलवार प्रदेशवासियों के लिए अमंगल साबित हुआ है। रायपुर समेत प्रदेशभर में एक दिन में रेकॉर्ड 15121 नए केस मिले हैं। बीते 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 100 को पार करते हुए 109 पहुंच गई है। इसमें रायपुर की 53 शामिल हैं। साथ ही पुरानी 47 मौतों को मिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने 156 मौतों को रेकॉर्ड में दर्ज किया है। प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या 5187 पहुंच गई है। प्रदेश में 15121 मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें रायपुर के 4168 केस हैं। रायपुर समेत दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर में एक हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और आईपीएस रतनलाल डांगी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर जानकारी देकर संपर्क में आने वाले लोगों को जल्द से जल्द जांच कराने की अपील की है। सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण कोरोना जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। डॉक्टर के परामर्श से मुझे दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 109497 पहुंच गई है।

यहां पर मिले 1000 से ज्यादा मरीज

रायपुर-4168, दुर्ग-1755, राजनांदगांव-1291, बिलासपुर-1024
यहां मिले 500 से ज्यादा

बेमेतरा-528, कबीरधाम-587, बलौदाबाजार-875, कोरबा-724, जांजगीर-चांपा-523,

छत्तीसगढ़ में कल- 456873, आज मिले-15121
रायपुर में कल- 94753, आज मिले-4168

सप्ताहभर ऐसे बढ़ा मौतों का आंकड़ा

तारीख नई मौतें पुरानी मौतें
6 अप्रैल 53 00

7 अप्रैल 53 00
8 अप्रैल 72 22

9 अप्रैल 63 28
10 अप्रैल 97 26

11 अप्रैल 82 40
12 अप्रैल 107 25
13 अप्रैल 109 47
कुल (नई और पुरानी) 824 मौतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो