
कोरबा में एक्टिव मरीज 8 हजार के करीब, पांच दिन में ही आए साढ़े पांच हजार केस
रायपुर. Corona Updates in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बीते कुछ दिनों से खासा उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। रायपुर, जांजगीर चांपा में दोबारा से मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं। रायपुर में 20 तो चांपा में 35 मरीज मिले, दुर्ग में भी आंकड़ा 12 जा पहुंचा है। सुकमा (38) और बीजापुर (34) में खतरा बना ही हुआ है। मंगलवार को जहां 322 मरीज मिले थे, तो बुधवार को आंकड़ा 330 तक जा पहुंचा। वहीं 315 मरीज स्वस्थ हुए। बीते 24 घंटे में धमतरी और दुर्ग में 1-1 मरीज की जान गई। अभी भी राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार से ऊपर बनी हुई है।
रायपुर में बढ़े एक्टिव मरीज
राजधानी रायपुर में कोरोना के रोजाना 20 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। मगर, बीते 3 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। 5 जुलाई को जहां 183 एक्टिव मरीज थे तो 6 जुलाई को 191 हुए और 7 जुलाई को 200 हो गए। एक बार फिर रायपुर ने चिंता बढ़ा दी है।
कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination in Chhattisgarh) की रफ्तार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 26 जून को जहां सर्वाधिक 3.33 लाख डोज लगे, तो 7 जुलाई को महज 17000 डोज, क्योंकि वैक्सीन ही जिलों में नहीं थी। जिन जिलों में वैक्सीन बची वहां लगी, रायपुर के निजी अस्पतालों में सर्वाधिक डोज लगे।
उधर, केंद्र से 21 जून के बाद दूसरी बार बुधवार को 2.49 लाख डोज मिले। अब गुरुवार से प्रदेश में दोबारा से टीकाकरण रफ्तार पकड़ेगा, मगर 2.49 लाख वैक्सीन 3-4 दिन चल जाएं तो बहुत है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण ऐसी ही रूक-रूककर ही चलेगा।
राज्य में वर्तमान में 1.02 करोड़ डोज लगे चुके हैं। 71 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को दोनों डोज, 73 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को दोनों डोज, 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 21 प्रतिशत नागरिकों को दोनों डोज और महज 0.6 प्रतिशत डोज अभी 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को लग पाए हैं। अगर, केंद्र से वैक्सीन मिलने की यही गति रही तो यह अभियान लंबा चलेगा।
कुल संक्रमित- 996689
डिस्चार्ज- 978208
एक्टिव- 5017
मौतें- 13464
कुल जांच- 33789
Published on:
08 Jul 2021 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
