scriptकोरोना का खतरा अभी टला नहीं: बस्तर संभाग के जिलों में नहीं घट रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित | Corona patients are not decreasing in the districts of Bastar division | Patrika News
रायपुर

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं: बस्तर संभाग के जिलों में नहीं घट रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित

Coronavirus Active Cases in CG: छत्तीसगढ़ में हर दिन रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। मगर, कुछ जिलों के आंकड़े चिंता बढ़ाए हुए हैं।

रायपुरJun 21, 2021 / 11:08 pm

Ashish Gupta

Korba Corona News

कोरबा में एक्टिव मरीज 8 हजार के करीब, पांच दिन में ही आए साढ़े पांच हजार केस

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हर दिन रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। मगर, कुछ जिलों के आंकड़े चिंता बढ़ाए हुए हैं। इनमें बस्तर संभाग के जिले बस्तर, सुकमा और बीजापुर प्रमुख हैं, जहां कोरोना मरीज कम नहीं हो रहे हैं। सोमवार को बीजापुर में 65, सुकमा में 40 और बस्तर में 37 लोग संक्रमित मिले।

यह भी पढ़ें: दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, एमपी, यूपी और बिहार से ज्यादा कोरोना मरीज इस छोटे से राज्य में

बाकि किसी भी जिले में इतने अधिक संक्रमित नहीं मिले। रायपुर में 23 मरीज मिले। उधर, 1116 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 8564 रह गई है। वर्तमान में सर्वाधिक 726 एक्टिव मरीज बस्तर जिले में हैं, उसके बाद बीजापुर में। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 8 और मरीजों की कोरोना संक्रमण से सांसे उखड़ गईं। इनमें सर्वाधिक 2 मरीज रायगढ़ के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना की दूसरी लहर काबू में लेकिन सावधानी जरूरी, रखें इन तीन बातों का ध्यान

1 करोड़ की सैंपल जांच पूरी
प्रदेश ने मार्च 2020 से 21 जून 2021 तक 1 करोड़ सैंपल की जांच पूरी कर ली है। इनमें 25,031,08 आरटीपीसीआर, 9,35,284 ट्रूनेट और एंटीजन किट के माध्यम से 65,84,301 सैंपल की जांच पूरी हुई है। आंकड़ों के लिहाज से 10 लाख की आबादी में सैंपल जांच में प्रदेश, राष्ट्रीय औसत से आगे है। राज्य में प्रति 10 लाख आबादी में 3,48,938 सैंपल की जांच हुई है। एम्स रायपुर समेत प्रदेश की 10 लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं। दुर्ग,बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा, जशपुर और दंतेवाड़ा में जल्द जांच शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Corona को मात दे चुके बच्चे रहें अलर्ट, ठीक हो चुके बच्चों में मंडरा रहा एमआईएस-सी का खतरा!

बीते 24 घंटे में- प्रदेश में 496 मरीज मिले, 1116 स्वस्थ हुए और 8 जानें गईं
रायपुर- 23- 157004, छत्तीसगढ़- 496- 990675

कुल संक्रमित- 991171
डिस्चार्ज- 969212
एक्टिव- 8564
मौतें- 13395
कुल जांच- 39,506

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो